Discount on Honda Cars: मई 2024 के नए महीने में होंडा ने अपनी सभी कारों पर छूट की घोषणा कर दी है. यानि इस महीने आप होंडा की कारों की खरीद पर 1.15 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है. 


डिस्काउंट ऑन होंडा सिटी


भारत की सबसे पॉपुलर सेडान में से एक होंडा सिटी भारत में 1998 से मौजूद है. इस महीने होंडा सिटी के टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर 88,000 रुपये की छूट मिल रही है. जबकि लोअर वेरिएंट पर 78,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं पिछले साल कंपनी ने सिटी का एलिगेंट वेरिएंट लॉन्च किया था, और इसे इस महीने 1.15 लाख रुपये की भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है.



होंडा सिटी हाइब्रिड पर छूट 


होंडा सिटी इस सेगमेंट की एकमात्र सेडान है जो हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प में भी उपलब्ध है. इसकी कीमत 22.62 लाख रुपये से 24.64 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) है. खरीदारों को लुभाने के लिए कंपनी, होंडा सिटी हाइब्रिड पर 65,000 रुपये की छूट की पेशकश कर रही है.



होंडा अमेज पर छूट


होंडा सिटी के साथ-साथ अमेज भी आकर्षक कैश डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. बेस ई वेरिएंट के लिए 56,000 रुपये की छूट की पेशकश की जा रही है. जबकि होंडा अमेज के एस और वीएक्स वेरिएंट 66,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध हैं. जबकि स्पेशल एडिशन; 2023 अमेज एलीट एडिशन 96,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है. इस साल होंडा अमेज को एक बड़ा जनरेशन अपडेट मिलेगा, जिसमें इसे नई डिजाइन, नए फीचर्स और ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया जाएगा.



होंडा एलिवेट पर छूट 


इस महीने होंडा एलिवेट भी कैश छूट के साथ उपलब्ध है. एलिवेट एकमात्र होंडा एसयूवी है जो एक रिफाइंड 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है. छूट की बात करें तो होंडा, ZX वेरिएंट पर 25,000 रुपये और V वेरिएंट पर 55,000 रुपये की छूट की पेशकश कर रही है. जबकि अन्य सभी वेरिएंट 45,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध हैं.



यह भी पढ़ें -


ये कारें हैं नई Maruti Swift का बेहतरीन विकल्प, 6 लाख रुपये से कम है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI