Honda Elevate: होंडा ने की 20,000 यूनिट्स ज्यादा एलिवेट एसयूवी की बिक्री, 100 दिनों में छुआ ये आंकड़ा
नई होंडा एलिवेट में 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध है.
Honda Elevate Sales Report: होंडा कार्स इंडिया ने अपनी एलिवेट के साथ मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी नई पारी की शुरुआत की है, इसके लॉन्च के केवल 100 दिनों के अंदर ही कंपनी 20,000 से यूनिट्स की बिक्री कर ली है. यह उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि एलिवेट ने कंपनी की कुल बिक्री में 50 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान दिया है.
कितनी हुई बिक्री
तीन महीने पहले लॉन्च होने के बाद से, होंडा एलिवेट ने लगातार मजबूत बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में क्रमशः 5,685, 4,957 और 4,755 यूनिट्स की सेल की है. यह मॉडल लाइनअप में चार ट्रिम्स; एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये के बीच है.
कीमत
इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 14.90 लाख रुपये तक जाती है. जबकि इसके तीन ऑटोमेटिक वेरिएंट; एसवी, वी और वीएक्स की एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 13.21 लाख रुपये, 14.60 लाख रुपये और 16 लाख रुपये है. एलिवेट का टॉप-एंड वेरिएंट साइज एसयूवी के मामले में सबसे किफायती है, जो कीमत के मामले में स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगन जैसी अपनी कंप्टीटर को पीछे छोड़ती है. जबकि होंडा सिटी के एंट्री-लेवल और टॉप वेरिएंट उसके एलिवेट समकक्षों की तुलना में लगभग 57,000 रुपये और 5,000 रुपये अधिक महंगे है.
पावरट्रेन
नई होंडा एलिवेट में 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध है, यह इंजन 121bhp की मैक्सिमम पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस एसयूवी में फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) ड्राइवट्रेन सेटअप है और इसे होंडा के ग्लोबल स्मॉल कार प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इस एसयूवी की लंबाई 4312 मिमी, चौड़ाई 1790 मिमी और ऊंचाई 1650 मिमी है. इसका व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस, क्रमशः 2650 मिमी और 220 मिमी है, साथ ही इसमें 458 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी मिलता है.
फीचर्स
होंडा एलिवेट में फीचर्स के तौर पर 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, सिंगल-पेन सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, लेन वॉच कैमरा, रियर पार्किंग कैमरा और अन्य कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं.