2024 Honda Amaze: काफी पहले से ही जानकारी मिल रही है कि होंडा 2024 में देश में थर्ड जेनरेशन अमेज सब-4 मीटर सेडान लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जबकि, इसका सेकेंड जेनरेशन मॉडल 2018 में लॉन्च किया गया था और इसमें इसके बाद भी कुछ बदलाव किए जा चुके हैं. एक नई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह नई होंडा अमेज दिवाली 2024 तक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. 


डाइमेंशन और डिजाइन


2024 नई होंडा अमेज को उसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी की सिटी और मिड साइज एसयूवी एलिवेट को तैयार किया गया है. हालांकि, प्लेटफ़ॉर्म को सब-4 मीटर कार के लिए एडजस्ट करने के लिए अपडेट किया जाएगा, क्योंकि सिटी सेडान के 2600 मिमी की तुलना में सेडान का व्हीलबेस बहुत छोटा होगा. फिलहाल आउटगोइंग मॉडल का व्हीलबेस 2,470 मिमी है जो सिटी सेडान से 130 मिमी छोटा है. थर्ड जेनरेशन मॉडल में भी समान व्हीलबेस और डाइमेंशन मिलने की उम्मीद है. 


न्यू जेनरेशन होंडा अमेज में स्टाइलिश डिजाइन एलिमेंट्स मिलते रहेंगे, जो ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध बड़ी होंडा सेडान से इंस्पायर्ड होंगे. सेकेंड जेनरेशन अमेज की स्टाइलिंग अकॉर्ड सेडान से इंस्पायर्ड है. उम्मीद है कि थर्ड जेनरेशन अमेज ऑनगोइंग जेनरेशन की अकॉर्ड से स्टाइलिंग डिटेल्स को शेयर करेगी. 


फीचर्स


नई अमेज के केबिन का लेआउट और फीचर्स एलिवेट मिड-साइज एसयूवी के समान होने की संभावना है. इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट मिल सकता है. इस अपकमिंग सेडान में नई सिटी और एलिवेट वाले कई इंटीरियर डिटेल्स मिलने की संभावना है. 


किससे होगा मुकाबला


इस कार का मुकाबला पहले की ही तरह मारुति सुजुकी डिजायर और हुंडई ऑरा से होगा. दोनों ही 1.2 L पेट्रोल इंजन से लैस हैं. नई अमेज के पहले मारुति अपनी न्यू जेनरेशन डिजायर को बाजार में लॉन्च कर सकती है.


यह भी पढ़ें -


टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट, जल्द होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI