Honda Mid Size SUV: होंडा की मिड साइज एसयूवी को 6 जून को भारत में पेश किया जाएगा. 3US कोडनेम वाली नई होंडा एसयूवी का नाम "होंडा एलिवेट" हो सकता है. नया मॉडल दिवाली से पहले त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कारों से होगा. 


डिजाइन


नई होंडा मिडसाइज एसयूवी को 5वीं जेनरेशन वाली सिटी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा. इस नई SUV को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इसमें बीआर-वी के क्रॉसओवर के मुकाबले एक मजबूत नोज ग्रिल और बम्पी स्टाइल मिलेगा. नई होंडा एसयूवी में ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली नई सीआर-वी और एचआर-वी के डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे. यह मेश-टाइप फ्रंट ग्रिल के साथ आएगी, जिसके किनारे पर शार्प एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, एक लंबा बोनट, एलईडी हेडलैंप, एक अपराइट स्टांस और थोड़ा टेपर्ड रूफलाइन के साथ एचआर-वी जैसा साइड प्रोफाइल देखने को मिलेगा.  


फीचर्स 


नई स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि यह नई एसयूवी बिल्कुल नए इंटीरियर के साथ आएगी. इसमें एक फुल इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर और स्क्रीन मिलने की संभावना है जो नई एकॉर्ड और CR-V में दी गई है. इसमें 10.2 इंच का बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, साथ ही ब्लाइंड स्पॉट्स का पता लगाने के लिए 360 डिग्री कैमरा और होंडा का लेन वार सिस्टम भी मिलेगा. साथ ही सिटी फेसलिफ्ट के समान ADAS, लेन कोलिशन मेटिगेशन, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और हाई-बीम असिस्ट सहित छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESC, VSM, हिल लॉन्च असिस्ट और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी मिलेगा.  


पावरट्रेन


नई एसयूवी में 1.5 लीटर 4-सिलेंडर iVTEC इंजन मिलेगा जो 121 bhp की पॉवर और 145 Nm का टार्क जेनरेट करेगा. इसमें  मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. इसमें एक मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5L एटकिंसन साइकिल इंजन मिलने की भी संभावना है. हाइब्रिड सेट-अप में, पेट्रोल इंजन 109bhp पॉवर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही इसमें एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है, जो 120bhp की पॉवर और 173Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 7-स्पीड CVT ट्रांसमिशन सिस्टम मिलेगा.


ग्रैंड विटारा से होगा मुकाबला


इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा से होगा, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- मारुति सुजुकी कर रही है नई हाईब्रिड कारें लाने की तैयारी, जल्द हो सकती है लॉन्चिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI