Honda NX500: होंडा ने लॉन्च कर दी अपनी धांसू बाइक, कीमत 5.90 लाख रुपये!
होंडा NX500 में शानदार परफॉरमेंस देने के लिए 471cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन है, जो 47.5 hp की पावर और 43 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है.
Honda NX500 Launched: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने घरेलू बाजार में अपनी नई NX500 एडवेंचर टूरर बाइक को लॉन्च कर दिया, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.90 लाख रुपये है. ये बाइक मूल रूप से CB500X की जगह लेगी और घरेलू बाजार में CBU रुट के जरिये बिक्री की जाएगी. इसे भारत में कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप बिगविंग से खरीदा जा सकेगा. इस बाइक के लिए बुकिंग जारी हैं और ग्राहकों को ये बाइक फरवरी डिलीवर की जा सकती है.
होंडा NX500 डिज़ाइन और फीचर्स
स्टाइलिंग की बात करें तो ये ओवरऑल लुक के साथ, कमोबेश CB500X के समान ही है, लेकिन कुछ अपग्रेड के साथ जैसे नई ऑल-एलईडी हेडलाइट, फेयरिंग में बदलाव, लंबी विंडस्क्रीन के साथ, नई डिजाइन वाला टेल लैंप, कस्टमाइजेबल डिस्प्ले ऑप्शन के साथ अब 5 इंच की फुल-कलर टीएफटी स्क्रीन भी है.
डायमंड-ट्यूब मेनफ्रेम पर बेस्ड इस बाइक में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक यूनिट दी गयी है, जबकि CB500X की तरह ही ये बाइक 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर ट्रेल-पैटर्न टायर के साथ है. जिसमें 5-स्पोक वाले अलॉय व्हील हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी के ड्यूल 296 mm फ्रंट डिस्क और 240 mm रियर डिस्क दिए गए हैं, जो स्टैंडर्ड रूप में ड्यूल चैनल ABS से लैस हैं. जबकि CB500X में केवल सिंगल डिस्क फ्रंट ब्रेक ही मौजूद थी.
होंडा NX500 इंजन
इस बाइक को शानदार परफॉरमेंस देने के लिए 471cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन है, जो 47.5 hp की पावर और 43 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. जोकि असिस्ट/स्लिपर क्लच के साथ है.
होंडा X500 कलर
ये नई बाइक भारत में तीन अलग अलग कलर ऑप्शन (ग्रैंड प्रिक्स रेड, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटालिक और पर्ल होराइजन व्हाइट) के साथ देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- Toll Tax Exemptions Rules in India: टोल बूथ पर इन लोगों को मिलती है छूट, नहीं देना होता टैक्स!