Discount on Honda city Car: होंडा जल्द ही देश में अपनी होंडा सिटी के नए मॉडल को लॉन्च करने वाली है. इसलिए कंपनी अपने होंडा सिटी के मौजूदा मॉडल पर 70,000 रुपये तक का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर कर रही है. आगे हम इस कार के डिस्काउंट और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे रहे हैं.
ये है कंपनी का ऑफर
कंपनी अपनी होंडा सिटी कार पर 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये तक का लॉयलिटी बोनस, 8,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है. इसके अलावा कंपनी इस कार पर 32,493 रुपये तक की एक्सेसरीज भी फ्री दे रही है.
नई होंडा सिटी डिजाइन
नई होंडा सिटी के डिजाइन की बात करें तो, इसमें स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, बूट लिड पर e:HEV बैजिंग और डीआरएल के साथ स्मूथ एलईडी हेडलैम्प, कार के किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ओआरवीएम, शार्प बॉडी लाइन्स और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और इसके बैक साइड में शार्क फिन एंटीना, एलईडी टेललाइट्स के साथ नया बम्पर दिया गया है. वहीं इसके डाइमेंशन की बात करें तो, इसका व्हीलबेस 2600 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 165 एमएम है.
होंडा सिटी इंजन
होंडा सिटी फोर्थ जनरेशन में 1.5-L पेट्रोल इंजन मिलता है जो 117.6hp की अधिकतम पावर और 145Nm का पीक टार्क देता है. वहीं पांचवीं जनरेशन होंडा सिटी में 1.5-L डीजल इंजन जो (97.89hp/200Nm) का आउटपुट और 1.5-L पेट्रोल इंजन जो (119.35hp/145Nm) का आउटपुट विकल्प के साथ आती है. वहीं इस कार में ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5/6-स्पीड मैनुअल (MT) या CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. हाल ही में लॉन्च हुई होंडा सिटी को पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन मिला है जो 26.5 किमी/लीटर माइलेज देने में सक्षम है.
होंडा सिटी फीचर्स
इस कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें बड़ा 5-सीटर केबिन मिलता है, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल (ACC), एडजस्टेबल लेदर सीट, रियर AC वेंट, मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील, सेफ्टी फीचर्स के तौर पर छह एयरबैग, रियर-व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइजर और मिरर लिंक जैसी नई कनेक्टिविटी सुविधा को सपोर्ट करने वाला टीएफटी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी मौजूद है.
होंडा सिटी कीमत
होंडा अपनी मौजूदा होंडा सिटी की बिक्री 11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर करती है और इस कार के टॉप मॉडल की बिक्री 15.21 लाख रुपये तक की कीमत में करती है. होंडा की आने वाली नई सेडान कार की आधिकारिक कीमतों का कोई एलान नहीं किया गया है.
इनसे होता है मुकाबला
होंडा की मौजूदा होंडा सिटी कार से हुंडई की सेडान कार वरना, स्कोडा की सेडान कार स्लाविया, फॉक्सवैगन की वर्चुअस और मारुति की सुजुकी डिजायर का मुकाबला होता है.
यह भी पढ़ें- Electric Vehicle: इलेक्ट्रिक कार लेने में नहीं घाटा, ये बताने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी जा रही टाटा!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI