Discount Offers: होंडा इस महीने अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर दे रही है दिल खोलकर डिस्काउंट, 'सोच लीजिये मौका अच्छा है'
Honda Car: वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने अपनी जल्द लॉन्च होने वाली होंडा एलिवेट के लिए 5,000 रुपए टोकन अमाउंट पर बुकिंग लेनी स्टार्ट कर दी है.
Discount Offers on Honda Cars: होंडा कार्स इंडिया इस महीने अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर 73,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जोकि अलग-अलग कार पर अलग-अलग है. ये ऑफर केवल इस महीने की 31 तक के लिए ही वैलिड है. इस ऑफर के चलते ग्राहक होंडा की कार खरीदने पर तगड़ी बचत कर सकते हैं. कंपनी किस कार पर कितना डिस्काउंट दे रही है? आगे हम इसकी जांनकारी देने जा रहे हैं.
कंपनी भारत में अपनी तीन गाड़ियों पर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है. जिनमें फिफ्थ जेनरेशन सिटी, सिटी हाइब्रिड और होंडा अमेज शामिल है. इसके अलावा कंपनी जल्द ही अपनी मिड साइज एसयूवी एलिवेट को लॉन्च करने जा रही है.
होंडा सिटी पेट्रोल
कंपनी अपनी होंडा सिटी पेट्रोल वेरिएंट पर 73,000 रुपए तक का तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिसमें.10,000 रुपए कैश डिस्काउंट, 5,000 रुपए का लॉयलिटी बोनस, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 28,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और होंडा से होंडा एक्सचेंज करने पर 20,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस भी शामिल है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 11.57 लाख रुपए से लेकर 16.05 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर करती है.
होंडा सिटी हाइब्रिड
होंडा सिटी ई एचईवी पर कंपनी की तरफ से 40,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि इसके अलावा और किसी डिस्काउंट की पेशकश नहीं की जा रही है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 18.89 लाख रुपए से लेकर 20.39 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत पर करती है.
होंडा अमेज
कंपनी अपनी सब कॉम्पैक्ट सेडान अमेज पर 21,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिसमें 10,000 रूपये का कैश डिस्काउंट, 5,000 रुपए का लॉयलिटी बोनस और 6,000 रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने अपनी जल्द लॉन्च होने वाली होंडा एलिवेट के लिए 5,000 रुपए टोकन अमाउंट पर बुकिंग लेनी स्टार्ट कर दी है.
यह भी पढ़ें- Tata Punch iCNG Launched: डबल-सीएनजी सिलेंडर के साथ लॉन्च हुई टाटा पंच आईसीएनजी, अब आएगा गाड़ी चलाने का मजा