Honda NX500 : होंडा जल्द ही भारत में अपनी NX500 बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसे पिछले मिलान 2023 EICMA में पहली बार शोकेस किया गया था. इसे मौजूदा CB500X को रिप्लेस करने के तौर पर देखा जा रहा है.
TOI की खबर के मुताबिक, होंडा ने भारत में अपने प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क बिगविंग शोरूम पर 10,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर, NX500 बाइक के लिए प्री-बुकिंग लेना स्टार्ट कर दिया है. हालांकि यह अभी अनौपचारिक है और इसकी डिलीवरी के फरवरी-मार्च 2024 से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है.
होंडा NX500 डिज़ाइन और फीचर्स
ये बाइक दिखने में मौजूदा CB500X की तरह होने के बावजूद, नई NX500 को इसके मुकाबले कई जरूरी अपडेट दिए गए हैं. जैसे इसमें थोड़ी बड़ी फेयरिंग, नई एलईडी हेडलाइट के साथ, सामने एक लंबी विंडस्क्रीन भी है. इसके अलावा ब्लैक-आउट इंटरनल के साथ, डुअल-टोन पेंट स्कीम इसे स्पोर्टी एज लुक देती है. इसकी सीट की ऊंचाई 830mm है.
NX500 के फ्लोटिंग टेल सेक्शन में स्प्लिट पिलियन ग्रैब रेल्स के अलावा, एक अपडेटेड टेललैंप भी है. इंटरनेशनल लेवल पर होंडा NX500 तीन पेंट स्कीम (ग्रांड प्रिक्स रेड, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक और पर्ल होराइजन व्हाइट) के साथ उपलब्ध है. जबकि भारत में इसे केवल रेड और ब्लैक कलर में पेश किया जा सकता है.
फीचर्स की बात करें तो, अपकमिंग NX500 में बेहतर लाइट के साथ एक नई एलईडी हेडलाइट, नया 5-इंच डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जिसे होंडा रोडसिंक, इन-बिल्ट नेविगेशन और बैकलिट फोर-वे टॉगल स्विच के जरिये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है.
होंडा NX500 इंजन
इस बाइक को पावर देने के लिए CB500X वाला सामान 471cc लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन है. हालांकि काफी अपडेट किया गया है, जिसमें नया ECU शामिल है. जिसके कंपनी का दावा है कि, यह इस यूनिट को ज्यादा स्मूथ बनाता है. वहीं बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए इंजन को क्रैंक काउंटरवेट और बैलेंसर शाफ्ट के साथ अपडेट किया गया है, लेकिन इंजन की आउटपुट पावर 47 bhp और 43 NM का पीक टॉर्क पहले वाला ही है.
यह भी पढ़ें :- घर बैठे ऐसे अपडेट कर सकते है फास्ट टैग केवाईसी, ये है स्टेप बाई-स्टेप आसान तरीका
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI