Honda के प्लांट पर हुआ साइबर अटैक, भारत में मोटरसाइकिल और स्कूटर प्लांट पर पड़ा असर
दुनियाभर में Honda के 11 प्लांट पर साइबर अटैक हुआ है. भारत में भी कंपनी के मोटइसाइकिल और स्कूटर प्लांट पर इसका असर पड़ा है. हालांकि कार प्लांट में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आई है.
![Honda के प्लांट पर हुआ साइबर अटैक, भारत में मोटरसाइकिल और स्कूटर प्लांट पर पड़ा असर Honda plants under cyber attack production schedule of motorcycle & scooter plants in india affected Honda के प्लांट पर हुआ साइबर अटैक, भारत में मोटरसाइकिल और स्कूटर प्लांट पर पड़ा असर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/11181939/honda-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण पहले से ही अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है. धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियां और मैन्युफैक्चरिंग शुरू होने लगी है. इस बीच दुनिया की शीर्ष ऑटोमोबाइल कंपनी होन्डा (Honda) को एक अलग मुसीबत से जूझना पड़ रहा है. कंपनी पर साइबर अटैक हुआ है जिसके कारण कंपनी के कामकाज में कुछ रुकावट आई है.
मोटरसाइकिल और स्कूटर प्लांट पर असर
जापानी कंपनी Honda ने कहा कि इस साइबर अटैक के कारण दुनियाभर में कंपनी के 11 प्लांट में नेटवर्किंग की समस्या उभर आई. भारत में भी इसका असर पड़ा है. हालांकि कंपनी के मुताबिक भारत में मोटरसाइकिल और स्कूटर्स प्लांट पर इसका असर पड़ा है, लेकिन कार प्लांट इसकी जद में आने से बच गया.
कार एंड बाइक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इस साइबर अटैक के कारण Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) के प्रोडक्शन कार्यक्रम में व्यवधान आया है और कंपनी को अब इसमें बदलाव करना पड़ा है.
नेटवर्क को ठीक करने का काम जारी
HMSI के एक प्रवक्ता के हवाले से पीटीआई ने बताया कि दुनियाभर में Honda की कंपनियों में नेटवर्क आउटेज की समस्या आई है. प्रवक्ता ने बताया कि समस्या की जांच की जा रही है और साथ ही नेटवर्क को फिर से दुरुस्त करने पर भी काम जारी है.
रिपोर्ट के मुताबिक आर्थिक गतिविधियों के लिए पिछले महीने लॉकडाउन के दौरान छूट मिलने के बाद HMSI ने देश में मौजूद अपने सभी 4 प्लांट में चरणबद्ध तरीके से काम शुरू किया था. इसी के तहत प्रोडक्शन को भी तेजी से बढ़ाने का शेड्यूल कंपनी ने तय किया था लेकिन इस नेटवर्क आउटेज के कारण अब इसमें कुछ बदलाव किए जा रहे हैं.
हालांकि कंपनी ने ये भी साफ किया कि वाहनों की बिक्री पर इसका असर नहीं पड़ा है और स्कूटर-मोटरसाइकिल की बिक्री में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं देखी गई है.
ये भी पढ़ें
Royal Enfield ने फिर शुरू किए अपने स्टोर्स, ग्राहकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए उठाए नए कदम
Verna और Ciaz से फिर होगा नई Honda City का मुकाबला, इसी महीने हो सकती है लांच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)