Honda CB300R Recall: बड़ी गड़बड़ी के चलते होंडा अपनी सीबी300आर की कुछ यूनिट्स को करेगी रिकॉल, देख लीजिये कहीं इसमें आपकी बाइक भी तो नहीं!
Bike Recall: होंडा सीबी300आर से मुकाबला करने वाली बाइक्स में बजाज डोमिनार 400, बीएमडब्ल्यू जी 310 आर, केटीएम 390 ड्यूक के अलावा केटीएम आरसी 390 और टीवीएस अपाचे आरआर 310 जैसी बाइक के साथ भी होता है.
![Honda CB300R Recall: बड़ी गड़बड़ी के चलते होंडा अपनी सीबी300आर की कुछ यूनिट्स को करेगी रिकॉल, देख लीजिये कहीं इसमें आपकी बाइक भी तो नहीं! Honda recalling its Honda CB300R due to some manufacturing defect know the reason here Honda CB300R Recall: बड़ी गड़बड़ी के चलते होंडा अपनी सीबी300आर की कुछ यूनिट्स को करेगी रिकॉल, देख लीजिये कहीं इसमें आपकी बाइक भी तो नहीं!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/1a1a5c780f4821727abeb9d5e3c6547e1680945311169551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Honda Bike Recall: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी 2022 मॉडल होंडा सीबी300आर की कुछ यूनिट्स को रिकॉल करने के लिए कहा है, जिसकी वजह मैन्युफैक्चरिंग के समय इसके राइट साइड के क्रैंककेस में कुछ गड़बड़ी हुई है. जिसकी वजह से गर्मी में लो रिटेंशन फोर्स के कारण सीलिंग प्लग अपनी जगह से खिसक सकता है.
बाइक में हो सकती है ये दिक्कत
बाइक में आयी गड़बड़ी की वजह से सीलिंग प्लग बाहर निकल सकता है. जिससे इंजन आयल छलक सकता है, वहीं इसके अलावा ज्यादा खराब स्थिति में, इस छलके हुए आयल की वजह से आग भी लग सकती है और अगर आयल टायरों के संपर्क में आ जाता है तो बाइक फिसल सकती है. इसके अलावा आयल गर्म होगा, जिससे राइडर को चोट भी लग सकती है. इसलिए कंपनी की तरफ से 15 अप्रैल 2023 से घरेलू बाजार में मौजूद कंपनी के डीलरशिप पर प्रभावित पार्ट्स को बदला जाएगा. वारंटी खत्म होने की स्थिति में भी कंपनी खराब पार्ट्स को फ्री में बदलेगी.
होंडा सीबी300आर कीमत
इस बाइक की कीमत की बात करें तो, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.77 लाख रुपये है और ये दो कलर ऑप्शन (मैट स्टील ब्लैक और पर्ल स्पार्टन रेड) में उपलब्ध है.
होंडा सीबी300आर लुक और डिजाइन
ये एक स्पोर्ट्स कैफे रेसर मोटरसाइकिल है, जिसे मॉडर्न एलिमेंट्स और रेट्रो स्टाइल को मिक्स लुक दिया गया है. इस बाइक में सर्कुलर हेडलैंप में एलईडी यूनिट्स और इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, किनारे पर स्लीक एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स हैं.
होंडा सीबी300आर फीचर्स
इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, एक फुल डिजिटल डिस्प्ले, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट्स, स्लीक एलईडी टेललाइट, कॉन्ट्रास्टिंग एग्जॉस्ट, ब्लैक अलॉय व्हील्स, इंजन ब्लॉक प्रोटेक्टर, इंजन इनहिबिटर के साथ गियर पोजीशन, साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
होंडा सीबी300आर इंजन डिटेल्स
कंपनी अपनी इस बाइक में PGM-FI टेक्नोलॉजी के साथ 286cc DOHC 4-वाल्व लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन के अलावा इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मिलता है.
होंडा सीबी300आर ब्रेकिंग और सस्पेंशन
इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो, इसके फ्रंट में 296mm हब-लेस फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक और इसके रियर में डुअल-चैनल ABS के साथ 220mm रियर डिस्क ब्रेक मिलता है. वहीं सस्पेंशन सेटअप में गोल्डन अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स दिए जाते हैं.
इनसे होता है मुकाबला
होंडा सीबी300आर से मुकाबला करने वाली बाइक्स में बजाज डोमिनार 400, बीएमडब्ल्यू जी 310 आर, केटीएम 390 ड्यूक के अलावा इसका मुकाबला केटीएम आरसी 390 और टीवीएस अपाचे आरआर 310 जैसी बाइक के साथ भी होता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)