एक्सप्लोरर
Advertisement
होंडा ने 2020 बीएस 6 WR-V फेसलिफ्ट की जारी की तस्वीर, अगले महीने होगी लॉन्च
2020 होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी. जिससे ग्राहकों को पेट्रोल वेरियंट में 89 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क मिलेगा.
नई दिल्ली: जापान की कार मैन्युफैक्चरर कंपनी होंडा ने अपनी नई बीएस 6 मॉडल एसयूवी एब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट की तस्वीर जारी की है. कंपनी इसी साल अप्रैल में इस एसयूवी को लांन्च करने जा रही है. गाड़ी में नए बीएस 6 कंप्लेंट इंजन का इस्तेमाल किया गया है.
एब्ल्यूआर-वी को होंडा नए फॉग लैंप और सिल्वर स्किड प्लेट के अपडेट के साथ नए फ्रंट बंपर में पेश करेगी. हालांकि एसयूवी के प्रोफाइल में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किए हैं, लेकिन नए अलॉय व्हील और एलईडी हैडलैंप्स के साथ गाड़ी को उतारा जा रहा है.
डब्ल्यूआर-वी 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन
2020 होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी. जिससे ग्राहकों को पेट्रोल वेरियंट में 89 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क मिलेगा. जबकि डीजल इंजन वेरियंट में 98 बीएचपी की पावर और 200 एनएम पीक टॉर्क मिल सकेगा. इस नई एसयूवी में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. हालांकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
ऐसे खबर है कि होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ रिवाइज्ड सीटें होंगी. इस गाड़ी का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी 300, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और हुंडई वेन्यू से है.
बता दें कि होंडा अपने नए बीएस 6 डब्लूआर-वी के साथ ही नई पीढ़ी की होंडा सिटी सेडान कार को भी अप्रैल में लॉन्च करने की उम्मीद है. वहीं बीएस 6 मॉडल डब्ल्यूआर-वी की कीमत अपने पहले वाले वेरियंट से महंगी होगी. माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 8.08 लाख रुपए होगी.
ये भी पढ़ें:
2020 BMW X1 फेसलिफ्ट भारत में 35.90 लाख में लॉन्च, जानिए क्या हैं खास फीचर्स
वोक्सवैगन ने बीएस 6 पोलो और वेंटो को किया लॉन्च, जानिए क्या हैं खास फीचर्स
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion