होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने बताया कि जुलाई में उसकी कुल बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 3,85,533 यूनिट हो गई. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 3,21,583 यूनिट्स की बिक्री की थी. एचएमएसआई की घरेलू बिक्री 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पिछले महीने 3,40,133 यूनिट रही, जो जुलाई 2020 में 3,09,332 यूनिट थी. वहीं जुलाई के महीने में हीरो की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है.


'4 लाख यूनिट तक पहुंची बिक्री'
HMSI के डायरेक्टर  (सेल्स एंड मार्केटिंग) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने एक बयान में कहा, "बाजार की स्थिति पर नजर रखते हुए धीरे-धीरे प्रोडक्शन में बढ़ोतरी से होंडा की बिक्री जुलाई महीने में चार लाख यूनिट के करीब पहुंच गई." उन्होंने आगे कहा, "हमारे ज्यादातर डीलर नेटवर्क ने देश भर में ऑपरेशन को फिर से शुरू कर दिया है. स्कूटर के बाद मोटरसाइकिलों के लिए पूछताछ में तेज वृद्धि देखी जा रही है. अच्छे मानसून, निजी वाहनों की बढ़ती मांग और आने वाले फेस्टिव सीजन की वजह मार्केट में तेज सुधार की उम्मीद है."


Hero की बिक्री घटी
वहीं जुलाई के महीने में देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की बिक्री में 12.6 फीसदी की गिरावट देखी गई है. जुलाई में कंपनी ने कुल 4,54,398 यूनिट्स की सेल की है. अगर पिछले साल इसी महीने की बात करें तो इस दौरान कंपनी ने 5,20,104 टू-व्हीलर्स की बिक्री की थी. कंपनी ने कहा कि कुछ राज्यों में रीजनल लॉकडाउन लगाए गए हैं, जिसकी वजह से बिक्री प्रभावित हुई है. हालांकि कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में इसमें सुधार होगा.


ये भी पढ़ें


Ola Electric Scooter Launch: खत्म हुआ इंतजार! इस दिन भारत में लॉन्च होगा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, ये होंगे फीचर्स


MG मोटर ने अपनी अपकमिंग SUV में कनेक्टेड फीचर के लिए इस कंपनी से मिलाया हाथ, बेहतर होगा एक्सपीरिएंस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI