बाइक और स्कूटर बेचकर होंडा को मिली 5 फीसदी की ग्रोथ, मार्च में बेचे इतने वाहन
डोमेस्टिक सेल्स की बात करें तो कंपनी ने मार्च 2020 में 2,45,699 वाहनों की बिक्री की थी, जबकि बीते साल यह आंकड़ा 2,22,325 वाहनों की बिक्री का था.
![बाइक और स्कूटर बेचकर होंडा को मिली 5 फीसदी की ग्रोथ, मार्च में बेचे इतने वाहन Honda sells 261699 two wheelers in March 20 20 with 5 percent growth बाइक और स्कूटर बेचकर होंडा को मिली 5 फीसदी की ग्रोथ, मार्च में बेचे इतने वाहन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/05020901/honda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी मार्च 2020 के बिक्री के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी ने बताया कि उसने मार्च 2020 में 2,61,699 वाहनों की बिक्री करते हुए 5 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है. जबकि बीते साल इसी महीने में यह आंकड़ा 2,49,136 वाहनों की बिक्री की थी.
बात डोमेस्टिक सेल्स की करें तो कंपनी ने मार्च 2020 में 2,45,699 वाहनों की बिक्री की थी, जबकि बीते साल यह आंकड़ा 2,22,325 वाहनों की बिक्री का था. कंपनी को इस दौरान 11 फीसदी की बढ़त मिली. जबकि पिछले महीने में कंपनी ने सिर्फ 16 हजार वाहनों को एक्सपोर्ट किया था.
मार्च 2020 महीने की बिक्री के बारे में बात करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के डायरेक्टर, सेल्स एंड मार्किंग - यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि, कंपनी ने पिछले साल सितंबर में Activa 125 BS-VI को लॉन्च किया था, अब तक कंपनी 6.5 लाख से ज्यादा BS6 वाहनों की बिक्री कर चुकी है. COVID-19 प्रभाव ने उद्योग की योजनाओं को पटरी से उतार दिया है और आपूर्ति श्रृंखला से डीलरों तक ऑटोमोबाइल ऑटोमोबाइल पारिस्थितिकी तंत्र को बुरी तरह प्रभावित किया है. एक जिम्मेदार निर्माता के रूप में, होंडा इन अनिश्चित समय में अपने सभी हितधारकों और समाज की देखभाल करने के लिए प्रतिबद्ध है.
Honda Activa 6G, Activa 125 और Dio में आई खराबी
हाल ही में होंडा ने Activa 6G, Activa 125 और Dio को रिकॉल किया था. कंपनी के मुताबिक, इन मॉडल्स के रियर कुशन की क्वॉलिटी उनके स्टैंडर्ड के हिसाब से नहीं है. जिसकी वजह से ऑयल लीकेज हो सकता है या फिर यूनिट टूट सकती है. जिसकी वजह से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ सकता है. ऐसे में कंपनी इस पार्ट को मुफ्त में बदल देगी. कंपनी ने 14-25 फरवरी 2020 के बीच बनाए गए प्रभावित Activa 6G, Activa 125 और Dio को रिकॉल किया है. हांलाकि ने यह स्पष्ट नहीं बताया है कि इन तीनों स्कूटर्स की कितनी यूनिट इससे प्रभावित हुई हैं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)