Honda Shine 100 Powertrain: पिछले कई सालों से हीरो स्प्लेंडर, 100cc सेगमेंट लगातार लीडर बनी हुई है. अब इस बाइक को टक्कर देने के लिए होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया ने अपनी शाइन100 को लॉन्च किया है. लेकिन क्या यह स्पलेंडर को कड़ी टक्कर दे पाएगी या नहीं, यह शाइन 100 की बिक्री शुरू होने के बाद पता चलेगा. इस बाइक को मार्च 2023 में 64,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो कि स्प्लेंडर प्लस से कम है. इस बाइक की डिलीवरी मई 2023 से शुरू होने की उम्मीद है. लेकिन अब इसके बारे में कुछ डिटेल्स सामने आई हैं.  


होंडा शाइन 100 स्पेसिफिकेशन


होंडा शाइन 100 में एक 98.98cc का इंजन मिलता है, जो 5.43 kw या 7.28 hp की पॉवर जेनरेट करता है. जबकि स्प्लेंडर में 97.2cc इंजन मिलता है, जो 5.9 kW या 7.91 hp की पॉवर और 6,000 आरपीएम पर 8.05 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यानि शाइन 100 में थोड़ी कम पॉवर मिलती है. हालांकि इसने परफॉर्मेंस का कंपेरिजन देखना दिलचस्प होगा. स्प्लेंडर अपने परफॉर्मेंस और माइलेज के कारण ही इतनी अधिक लोकप्रिय है. होंडा शाइन 100 से भी वैसी ही परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है. 


मिलेगी शानदार माइलेज


शाइन 100 के टीज़र के आधार पर लगभग 65 kmpl का माइलेज मिलने की उम्मीद है. बहुत से लोग बजाज प्लेटिना 100 को सबसे अधिक माइलेज देने वाली 100 सीसी बाइक मानते हैं, जो लगभग 70-75 kmpl देती है, जो ड्राइविंग कंडीशन और बाइक की कंडीशन के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.  


डाइमेंशन


होंडा शाइन 100 का ग्रॉस वेट 269 किलोग्राम है. इसकी लंबाई 1,955 mm, चौड़ाई 754mm मिमी चौड़ी और ऊंचाई 1,050 mm होगी. जबकि इसका व्हीलबेस 1,245 mm है. जबकि स्पलेंडर की लंबाई 2000mm, चौड़ाई 720mm और ऊंचाई 1052 mm है, जबकि इसका व्हीलबेस 1,236 mm है. स्प्लेंडर प्लस के 165 mm की तुलना में शाइन 100 का ग्राउंड क्लीयरेंस 168 mm है. शाइन 100 के लिए सीट की ऊंचाई लगभग 786 mm जबकि स्प्लेंडर की सीट की ऊंचाई 785 mm है.


हो सकती ज्यादा बिक्री 


प्राइस प्वाइंट के हिसाब से शाइन 100, स्प्लेंडर प्लस से सस्ती है. जो ग्राहक स्प्लेंडर नहीं खरीद सकते वे अब तक एचएफ डीलक्स, प्लेटिना 100 या एचएफ 100 को खरीदते हैं. अब ऐसे लोगों के पास शाइन 100 के रूप में एक नया विकल्प मिलेगा. अपनी परफॉर्मेस और माइलेज के आधार पर इस बाइक की खूब बिक्री होने की उम्मीद है.


 यह भी पढ़ें :- 10 लाख रुपये से कम कीमत में आती हैं ये 7 सीटर कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI