Honda Shine Finance Plan: होंडा की मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं. इन बाइक्स को पसंद करने के पीछे इनका माइलेज और कम कीमत मानी जाती है. वहीं होंडा साइन (Honda Shine 100) कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में आती है. अब इस बाइक को आप आसान किस्तों पर भी खरीद सकते हैं. वहीं इस बाइक के लिए ज्यादा ईएमआई भी नहीं देनी होगी. आइए जानते हैं होंडा साइन के फाइनेंस प्लान के बारे में.


10 हजार रुपये डाउनपेमेंट


होंडा साइन की एक्स शोरूम कीमत दिल्ली में 64,900 रुपये है. वहीं आरटीओ और बाकी अन्य को जोड़कर इसकी ऑन रोड कीमत बढ़कर 77,249 रुपये हो जाती है. ऐसे में अगर अब आप इस बाइक को 10 हजार रुपये की डाउनपेमेंट करके खरीदते हैं तो बैंक से आपको 67,249 रुपये का लोन मिल जाएगा.


वहीं यह लोन बैंक आपको 2 सालों के लिए प्रदान करेगी. वहीं इस लोन अमाउंट पर आपको 10 फीसदी का ब्याज भी देना होगा. ऐसा करके आप होंडा साइन के लिए अगले दो सालों तक 3362 रुपये की EMI चुकाएंगे. इस हिसाब से देखा जाए तो आप करीब 13,439 रुपये का ब्याज देंगे.


होंडा साइन की खासियत


होंडा साइन में आपको 5 अलग-अलग रंगों का ऑप्शन मिल जाता है. वहीं इसमें कंपनी ने 98.98 सीसी का सिंगल-सिलेंडर वाला एयर-कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 7.38 पीएस की अधिकतम पावर के साथ 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है. साथ ही इसे 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. कंपनी ने होंडा साइन में करीब 9 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी प्रदान कराया है. कंपनी के अनुसार ये बाइक आपको करीब 55 किमी प्रति लीटर का माइलेज भी देती है.


जोरदार फीचर्स


अब इस बाइक के फीचर्स पर नज़र डालें तो इस बाइक के फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें अलॉय व्हील, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ, इलेक्ट्रिक स्टार्टर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर और स्टाइलिश टेललाइट जैसे कई शानदार फीचर्स दिए हुए हैं. होंडा साइन की एक्स शोरूम कीमत 64900 रुपये से शुरू होती है. वहीं बाजार में यह बाइक बजाज प्लेटीना (Bajaj Platina) और हीरो स्पलेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देती है.


यह भी पढ़ें: EMotorad T-Rex Air: डिस्क ब्रेक के साथ आ गई नई इलेक्ट्रिक साइकिल, 50 किमी से ज्यादा की है रेंज, जानें कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI