10 हजार रुपये दें और घर ले आएं 55 kmpl माइलेज देने वाली ये बाइक, यहां जानें EMI का पूरा हिसाब
Honda Shine 125 on EMI: नई होंडा शाइन 125 दो ड्रम और डिस्क दो वेरिएंट में आती है. दिल्ली में इसके ड्रम वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 94 हजार रुपये के करीब है. आप बाइक लोन लेकर इसे खरीद सकते हैं.
![10 हजार रुपये दें और घर ले आएं 55 kmpl माइलेज देने वाली ये बाइक, यहां जानें EMI का पूरा हिसाब Honda Shine 125 55 KMPL Mileage Bike Down Payment EMI Mileage Specifications know here 10 हजार रुपये दें और घर ले आएं 55 kmpl माइलेज देने वाली ये बाइक, यहां जानें EMI का पूरा हिसाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/16/e5c66d7fff087cc484cf339e8e8ea2ac1731735800994706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Honda Shine 125 on EMI: फोर-व्हीलर्स के साथ ही भारत में टू-व्हीलर्स का भी बड़ा क्रेज देखने को मिलता है. मिडिल क्लास लोगों के लिए अप-डाउन करने का सबसे अच्छा व्हीकल ऑप्शन बाइक है, जोकि आम लोगों की दैनिक जरूरतों का हिस्सा है. अगर आप भी किसी किफायती बाइक की तलाश में हैं जो माइलेज में भी शानदार हो तो यह खबर आपके लिए ही है. Honda Shine 125 ऐसी ही बाइक है, जिसे आप खरीद सकते हैं.
Honda की यह बाइक जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ ही शानदार लुक के साथ आती है. इसके साथ ही बाइक का माइलेज भी बढ़िया है. डेली रनिंग वालों के लिए यह बाइक पेट्रोल खर्च में भी बचत करती है. आइए जानते हैं कि होंडा शाइन 125 की ऑन-रोड कीमत, EMI और डाउन पेमेंट कितना है.
कितने डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Honda Shine 125?
नई होंडा शाइन 125 दो ड्रम और डिस्क दो वेरिएंट में आती है. दिल्ली में इसके ड्रम वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 94 हजार रुपये के करीब है. अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप बाइक लोन लेकर इसे खरीद सकते हैं.
Honda Shine 125 के ड्रम वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 10 हजार रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर देने होंगे. इसके बाद आप बची हुई राशि पर 9.7 फीसदी ब्याज दर से 36 महीनों तक करीब 2700 रुपये की ईएमआई चुकाएंगे. नई होंडा शाइन 125 की ऑन-रोड कीमत शहरों और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.
Honda Shine 125 का पावरट्रेन और फीचर्स
बाइक में कंपनी की ओर से 123.94 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है. ये इंजन 10.74 पीएस की अधिकतम पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के अनुसार, ये बाइक 55 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. साथ ही इस बाइक में साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, इंजन किल स्विच, डुअल पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे शानदार फीचर्स मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें:-
दिल्ली से अमेरिका केवल 40 मिनट में? सपना नहीं इसे हकीकत बनाना चाहते हैं एलन मस्क
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)