Honda Shine 125 On EMI: होंडा शाइन 125 दमदार माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल है. इसी वजह से इस बाइक की मार्केट में खूब डिमांड है. होंडा की इस मोटरसाइकिल की कीमत एक लाख रुपये की रेंज में है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति लोन पर ये बाइक खरीदना चाहता है, तो वो बैंक से लोन लेकर ये मोटरसाइकिल खरीद सकता है. होंडा शाइन की एक्स-शोरूम प्राइस 83,251 रुपये से शुरू होकर 87,251 रुपये तक जाती है.


EMI पर कैसे खरीदें Honda Shine?


होंडा शाइन के ड्रम वेरिएंट की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस एक लाख रुपये के करीब है. इस बाइक को खरीदने के लिए आपको 95,500 रुपये का लोन मिल सकता है. इस लोन पर लगने वाली ब्याज के मुताबिक हर महीने एक तय अमाउंट EMI के तौर पर आपको बैंक में जमा करनी होगी.



  • होंडा शाइन खरीदने के लिए अगर आप केवल एक साल या 12 महीनों के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 8,700 रुपये की EMI जमा करनी होगी.

  • होंडा शाइन खरीदने के लिए केवल पांच हजार रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी.

  • होंडा की इस मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए अगर आप दो साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो हर महीने 4,700 रुपये की EMI जमा करनी होगी.

  • होंडा शाइन खरीदने के लिए अगर आप तीन साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से 36 महीनों तक हर महीने 3,400 रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी.

  • शाइन खरीदने के लिए चार साल के लिए लोन लेने पर 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 2,700 रुपये की EMI जमा होगी.


होंडा शाइन के लिए लोन लेने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. बैंक की अलग-अलग पॉलिसी के मुताबिक इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.



यह भी पढ़ें


Innova Crysta खरीदने के लिए कितने रुपये का लोन मिलेगा? इस 8-सीटर कार के लिए भरनी होगी कितनी EMI?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI