Honda Activa Total Sale: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने घोषणा की है, कि उसने 3 करोड़ होंडा एक्टिवा स्कूटर्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया. जोकि कंपनी के लिए एक बड़ी अचीवमेंट है. होंडा ने अपने इस स्कूटर को भारत में 2001 में पेश किया था. तब से अब तक लगातार 22 साल से मार्केट में छाया हुआ है. 2005-06 में इस स्कूटर ने 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पर कर लिया था.


होंडा एक्टिवा की 22 साल की यात्रा


कंपनी ने अपने इस स्कूटर को 2008 में 110cc इंजन और इक़्वालाइजर प्लस कोंम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ अपडेट किया था. जिसके बाद 2013-14 में इसे बेहतर ट्रांसमिशन के साथ कंपनी ने एक्टिवा-आई स्कूटर के रूप में फिर से पेश किया था.


इसके बाद, 2015 में कंपनी ने इसके डिजाइन में कुछ बदलाव और इसे 125cc इंजन के साथ फिर से बाजार में उतारा. इसके बाद कंपनी ने 2017-18 में इसके 5G वर्जन को पेश किया, जिसमें कई सारे नए फीचर्स की पेशकश की गयी. जिसमें एलईडी हेडलैंप और पोजीशन लैंप, डिजिटल एनालॉग मीटर के साथ 4-इन-1 लॉक साथ में सीट ओपनर स्विच भी था.


2018-19 में कंपनी ने इसी को आगे बढ़ाते हुए होंडा एक्टिवा को बीएस-6 के साथ साइलेंट स्टार्ट टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया. जिसमें स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, साइड स्टैंड इंडिकेटर और इंजन इन्हिबिटर जैसे फीचर्स दिए गए थे. इसके बाद होंडा ने 2019-20 में इसके लिमिटेड एडिशन के साथ होंडा एक्टिवा 6G के साथ 20 वी एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया.


ये स्कूटर ब्रांड को एक नयी पहचान देते हुए अपने 20 साल के सफर में 2.5 करोड़ घरों में एंट्री कर चुका था, जिसके बाद कंपनी ने 2021-22 में एक्टिवा 125 के प्रीमियम एडिशन को लॉन्च किया. मौजूदा समय में होंडा एक्टिवा OBD2 कम्पलाइंट इंजन के साथ उपलब्ध है. इसके साथ ही कंपनी इसके 3 करोड़ यूनिट्स की बिक्री करने का रिकॉर्ड बना चुकी है.


यह भी पढ़ें :- इस स्वतंत्रता दिवस पर महिंद्रा थार 5-डोर को किया जा सकता है पेश, मिल सकता है नया नाम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI