Honda SP 125 Bike on Down Payment and EMI: भारतीय बाजार में लोग उन बाइक्स की तलाश में रहते हैं जो किफायती होने के साथ ही अच्छा माइलेज भी देती हो. इन्हीं में से एक Honda SP 125 बाइक भी है जिसका बजट किफायती होने के साथ ही माइलेज भी शानदार है. आइए होंडा की इस बाइक की कीमत, फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में जान लेते हैं.
Honda SP 125 की इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 85 हजार 131 रुपये से शुरू होती है, जिसकी कीमत 89 हजार 131 रुपये तक है. होंडा की यह मोटरसाइकिल दो वेरिएंट ड्रम और डिस्क में आती है. इस बाइक मे एबीएस के साथ ही डिस्क ब्रेक की सुविधा भी मिलती है.
क्या है Honda SP 125 की ऑन-रोड कीमत?
होंडा SP 125 के बेस वेरिएंट की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 1 लाख रुपये है. इस कीमत में 8 हजार 497 रुपये का आरटीओ और 6 हजार 484 रुपये का इंश्योरेंस अमाउंट शामिल है. आप इस बाइक को 5 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसके लिए आपको हर महीने कितने रुपये की ईएमआई भरनी होगी.
हर महीने देनी होगी कितने रुपये की EMI?
डाउन पेमेंट देने के बाद आपको 97 हजार रुपये का बाइक लोन लेना होगा. अगर आप 10.5 फीसदी ब्याज दर से लोन लेते हैं तो आपको 3 साल के लिए हर महीने 3 हजार 167 रुपये की ईएमआई भरनी होंगी. एक चीज ध्यान देने वाली यह है कि कीमत शहरों और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.
होंडा की इस बाइक में 123.94cc सिंगल-सिलेंडर BS 6, OBD2 कंपलिएंट PGM-FI इंजन मिलता है. जो 8kW की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. कंपनी के मुताबिक, होंडा की यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक चल सकती है. अगर आप एक बार टंकी फुल करा लेते हैं तो करीब 700 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
महिंद्रा की ये शानदार SUV खरीदने के लिए हर महीने कितनी EMI भरनी होगी? यहां जानें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI