एक बार टंकी फुल कराने पर चलेगी 700 km, सिर्फ 5 हजार रुपये में आपके हाथ में होगी इस बाइक की चाबी
Honda SP 125 on EMI: होंडा SP 125 के बेस वेरिएंट की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 1 लाख रुपये है. इस कीमत में 8 हजार 497 रुपये का आरटीओ और 6 हजार 484 रुपये का इंश्योरेंस अमाउंट शामिल है.
![एक बार टंकी फुल कराने पर चलेगी 700 km, सिर्फ 5 हजार रुपये में आपके हाथ में होगी इस बाइक की चाबी Honda SP 125 on EMI 5 Thousand Rupees Down Payment Specifications Powertrain know details एक बार टंकी फुल कराने पर चलेगी 700 km, सिर्फ 5 हजार रुपये में आपके हाथ में होगी इस बाइक की चाबी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/27/2ad6c0170319604601079928d99b816f1732703254407706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Honda SP 125 Bike on EMI: इंडियन मार्केट में दोपहिया वाहनों की जबरदस्त डिमांड देखने को मिलती है. ऐसा इसलिए है कि लोग उन बाइक्स की तलाश में रहते हैं जो किफायती होने के साथ ही अच्छा माइलेज भी देती हो. ऐसी ही एक बाइक Honda SP 125 भी है जिसका बजट किफायती है और माइलेज के मामले में होंडा की यह बाइक एकदम शानदार है. आइए इस बाइक की कीमत, फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में जान लेते हैं.
Honda SP 125 की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 85 हजार 131 रुपये से शुरू होती है, जिसकी कीमत 89 हजार 131 रुपये तक है. होंडा की यह मोटरसाइकिल दो वेरिएंट ड्रम और डिस्क में आती है. इस बाइक मे एबीएस के साथ ही डिस्क ब्रेक की सुविधा भी मिलती है.
दिल्ली में क्या है बाइक की ऑन-रोड कीमत?
होंडा SP 125 के बेस वेरिएंट की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 1 लाख रुपये है. इस कीमत में 8 हजार 497 रुपये का आरटीओ और 6 हजार 484 रुपये का इंश्योरेंस अमाउंट शामिल है. आप इस बाइक को 5 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसके लिए आपको हर महीने कितने रुपये की ईएमआई भरनी होगी.
हर महीने देनी होगी कितने रुपये की EMI?
डाउन पेमेंट देने के बाद आपको 97 हजार रुपये का बाइक लोन लेना होगा. अगर आप 10.5 फीसदी ब्याज दर से लोन लेते हैं तो आपको 3 साल के लिए हर महीने 3 हजार 167 रुपये की ईएमआई भरनी होंगी. एक चीज ध्यान देने वाली यह है कि कीमत शहरों और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.
होंडा की इस बाइक में 123.94cc सिंगल-सिलेंडर BS 6, OBD2 कंपलिएंट PGM-FI इंजन मिलता है. जो 8kW की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. कंपनी के मुताबिक, होंडा की यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक चल सकती है. अगर आप एक बार टंकी फुल करा लेते हैं तो करीब 700 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
लग्जरी लुक, एयरक्राफ्ट जैसा केबिन, 682 km रेंज, Mahindra की नई इलेक्ट्रिक SUV ने बनाया सबको दीवाना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)