Honda SP 125 Sports Edition: होंडा ने लॉन्च की SP125 स्पोर्ट्स एडिशन बाइक, 90,567 रुपये है कीमत
यह बाइक 123.94cc सिंगल-सिलेंडर BS 6, OBD2 कंपलिएंट PGM-FI इंजन के साथ आती है. जो 8kW की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
![Honda SP 125 Sports Edition: होंडा ने लॉन्च की SP125 स्पोर्ट्स एडिशन बाइक, 90,567 रुपये है कीमत Honda SP 125 Sports Edition launched Know Features and Specifications Honda SP 125 Sports Edition: होंडा ने लॉन्च की SP125 स्पोर्ट्स एडिशन बाइक, 90,567 रुपये है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/d166eecc6c2decc735b63fc64394c0ec1695740346240456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Honda SP 125: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में SP125 स्पोर्ट्स एडिशन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 90,567 रुपये है. इस मोटरसाइकिल को सीमित समय के लिए देश भर में सभी होंडा रेड विंग डीलरशिप पर खरीदा जा सकता है, जिसकी बुकिंग पहले से ही चल रही है. इसमें एक शार्प और स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है. यह बाइक 123.94cc सिंगल-सिलेंडर BS 6, OBD2 कंपलिएंट PGM-FI इंजन के साथ आती है. इस बाइक का मुकाबला टीवीएस रेडर 125 और बजाज पल्सर 125 से होता है.
डिजाइन
बाइक का स्पोर्टी लुक बोल्ड टैंक डिजाइन, मैट मफलर कवर और एडवांस ग्राफिक्स के जरिए दिखाया गया है, जो बॉडी पैनल और अलॉय व्हील्स पर फ्रेश वाइब्रेंट धारियों के साथ काफी शानदार लगता है. यह दो रंग विकल्पों में आएगा, जिसमें डिसेंट ब्लू मेटैलिक और हेवी ग्रे मेटैलिक शामिल हैं. स्पोर्ट्स एडिशन मॉडल में एक विविड एलईडी हेडलैंप और एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जो गियर स्टेटस इंडिकेटर और कई अन्य इन्फॉर्मेशन को प्रदर्शित करेगा.
इंजन
यह बाइक 123.94cc सिंगल-सिलेंडर BS 6, OBD2 कंपलिएंट PGM-FI इंजन के साथ आती है. जो 8kW की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया इस बाइक के लिए खास 10 साल का वारंटी पैकेज प्रदान कर रही है. जिसमें तीन साल की स्टैंडर्ड वारंटी और वैकल्पिक सात साल की वारंटी शामिल है.
कंपनी ने क्या है?
होंडा SP125 स्पोर्ट्स एडिशन के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर योगेश माथुर ने कहा, “हमें नए होंडा SP125 स्पोर्ट्स एडिशन के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. अपनी बोल्ड अपील और आधुनिक उपकरणों के साथ, यह आपको एक ऐसा अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है जो एडवांस से भी आगे है. हमारा मानना है कि SP125 का नया स्पोर्ट्स एडिशन ग्राहकों के बीच एक लोकप्रिय पसंद बना रहेगा और अपने सेगमेंट में नए मानक स्थापित करेगा.''
यह भी पढ़ें :- बाजार में लॉन्च हुई नई बजाज पल्सर N150, 1.17 लाख रुपये है कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)