नई दिल्ली: जो लोग माइलेज+परफॉरमेंस पसंद करते हैं वो लोग 125cc इंजन वाली बाइक खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. अक्सर सबसे ज्यादा सवाल दो बाइक्स को लेकर पूछे जाते हैं, ये बाइक्स हैं होंडा की SP125 और हीरो की ग्लैमर. इस रिपोर्ट में हम इन दोनों ही बाइक्स के बारे में आपको जानकारियां दे रहे हैं और साथ ही यह भी बताने की कोशिश करेंगे कि इनमें से कौन सी बाइक ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है.


Honda SP125


125cc बाइक सेगमेंट में होंडा की SP125 काफी लोकप्रिय हो रही है. यह कंपनी की  मौजूदा बाइक शाइन पर बेस्ड है. लेकिन इसमें फीचर्स ज्यादा एडवांस्ड मिलते हैं.बाइक में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जिसमें एवरेज फ्यूल एफिशियंसी और गियर पॉजिशन इंडीकेटर जैसी कई जानकारियां मिलती हैं. इस बाइक का लुक्स स्पोर्टी है योकि यूथ को टारगेट करता है. इंजन की बात करें तो SP125  में नया फ्यूल-इंजेक्टेड BS6, 124 cc, 4-स्ट्रॉक SI इंजन दिया है, जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.


नई eSP टेक्नोलॉजी की मदद से यह बाइक पुरानी बाइक के मुकाबले 16 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी. सस्पेंशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक दिए हैं. इसके अलावा बाइक में 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं.  इसके फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम की सुविधा मिलेगी. कीमत की बात करें तो SP125 के ड्रम वर्जन की कीमत 72,900 रुपये रखी है जबकि इसके SP125 डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 77,100 रुपये रखी  गई है.


 Hero Glamour 125


होंडा की SP125 बाइक में इस समय सबसे ज्यादा फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस बाइक में BS6, 124 cc, 4-स्ट्रॉक SI इंजन दिया है, जोकि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. यह इंजन 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. बाइक फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जिसमें एवरेज फ्यूल एफिशियंसी और गियर पॉजिशन इंडीकेटर जैसी कई जानकारियां मिलती हैं. कीमत की बात करें तो SP125 के ड्रम वर्जन की कीमत 73,452 रुपये रखी है जबकि इसके SP125 डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 77,652 रुपये रखी  गई है. बाइक का वजन 117kg(ड्रम ब्रेक) है जबकि डिस्क ब्रेक के साथ 118 kg कर्ब वजन है.


नतीजा: दोनों ही बाइक्स डिजाइन के मामले में काफी अच्छी दिखती हैं. लेकिन होंडा SP 125 में कई नए और एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलते हैं. जबकि हीरो ग्लैमर अपने बहुत ज्यादा फीचर्स देखने को नहीं मिलते. ऐसे में होंडा की नई SP 125 एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है.


यह भी पढ़ें 



जानिए: गर्मी में टायर्स होते हैं सबसे ज्यादा पंचर, ऐसे में क्या करें और क्या नहीं करें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI