Honda New SUV: जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी एक नई एसयूवी कार को पेश करने वाली है. कंपनी ने अपनी इस नई कार का टीजर जारी कर दिया है. होंडा की नई एसयूवी कार अपनी लॉन्चिंग के बाद भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारूति ग्रैंड विटारा, हाइराइड और स्कोडा कुशाक जैसी कारों से होगा. 


कैसी होगी नई एसयूवी


होंडा की यह आने वाली नई एसयूवी कंपनी की अमेज सेडान में अपडेटेड वर्जन वाले प्लेटफॉर्म पर निर्मित होगी. इसमें 4th जेनरेशन होंडा सिटी से मिलती जुलती कई समानताएं देखने को मिलेंगी. इस नई एसयूवी में कोई भी डीजल पावरट्रेन नहीं मिलेगा, लेकिन इसमें पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. 


टीजर में क्या है?


टीजर से यह जानकारी मिल रही है कि यह कार भारत में इस साल गर्मियों के मौसम तक देखने को मिल सकती है. कंपनी ने यह जानकारी दी है कि इस नई एसयूवी को होंडा ने आरएंडडी एशिया पैसिफिक कंपनी लिमिटेड में तैयार किया है. इसके डिज़ाइन को नई पीढ़ी के लोगों के लाइफस्टाइल और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारतीय बाजार पर कई सर्वेक्षणों के बाद तैयार किया गया है. 


कैसा होगा लुक?


टीजर में दिखाए गए तस्वीरों से पता चलता है कि इस नई होंडा एसयूवी में एक नया सिल्हूट दिया गया है. इस नए मॉडल के डिजाइन में कंपनी के ग्लोबल लेवल की कारों की झलक दिखती है. इस कार में एक सिग्नेचर ग्रिल के साथ बड़ा रैप-अराउंड हेडलैंप, एक मल्टी-ग्रिल के साथ क्रोम बार और दो हेडलैंप के के बीच में कंपनी की बैजिंग दी गई है. इस कार में एलईडी डीआरएल को हेडलैम्प्स के ऊपर प्लेस किया गया है.


हुंडई क्रेटा से होगी टक्कर


लॉन्चिंग के बाद यह कार भारत में अपने सेगमेंट में हुंडई क्रेटा से टक्कर लेगी. इस कार में एक 1.5-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, एक 1.5-लीटर डीजल और एक 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है, साथ ही 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- ठंड में बाइक राइडिंग के दौरान अपनाएं ये टिप्स, नहीं होगी कोई परेशानी 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI