Honda Future Bike: कार के बाद अब दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां भी पेट्रोल इंजन से दो-दो हाथ करने के मूड में लग रहीं हैं. हाल ही में टोयोटा ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत देश की पहली फ़्लेक्स फ़्यूल कार लॉन्च की है. अब दोपहिया मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) भी अपने ब्रांड के तहत पहली फ्लेक्स फ़्यूल इंजन वाली कार लाने के प्रोजेक्ट पर काम करने वाली है. होंडा ने 2024 के आखिर तक फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल पेश करने की घोषणा की है.


सरकार करेगी मदद


फ्लेक्स फ्यूल (पेट्रोल और इथेनॉल) से चलने वाले वाहनों को सरकार मदद देकर इसे बढ़ावा देने की नीति पर काम कर रही है. ई10 लेवल यानि ईंधन में पेट्रोल के साथ 10 प्रतिशत इथेनॉल का मिलाया जाना, ई20 मतलब फ्लेक्स ईंधन में 20 प्रतिशत इथेनॉल का मिलाया जाना है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी के अनुसार, ‘मुझे लगता है कि हमें फ्लेक्स ईंधन से चलने वाले वाहनों को विभिन्न कीमत स्तरों पर मुहैया कराने की जरूरत है. इसमें दोपहिया और तिपहिया वाहन भी शामिल हैं. इसके साथ ही हमें यह विकल्प जल्दी मुहैया कराना होगा.’


कहां मिलेगा फ्लेक्स-फ्यूल ईंधन


हाल ही में जापानी कार निर्माता टोयोटा की तरफ से फ्लेक्स-फ्यूल पर चलने वाली हाइब्रिड कार को पायलट स्तर पर पेश किया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे मिश्रित ईंधन की जल्द शुरुआत होने में काफी मदद मिल सकती है. फ्लेक्स-फ्यूल भी साधारण फ्यूल की तरह ही पेट्रोल पंप पर उपलब्ध होगा. इसके लिए अलग से किसी तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.


फ्लेक्स-फ्यूल और पेट्रोल में अंतर


फ्लेक्स-फ्यूल यानि न पेट्रोल न डीजल कोई तीसरा ईंधन, जिससे अब भारत में भी वाहनों के चलने की संभावनाएं तलाशी जा रहीं है. फ्लेक्स-फ्यूल में पेट्रोल के साथ-साथ इथेनॉल का मिश्रण होता है. लेकिन कोशिश ये की जा रही है कि मिश्रण फ्यूल की बजाय भारत में एथेनॉल पर चलने वाली कारों और इससे जुड़े उत्पादन पर तेजी से काम किया जाये, जिससे ईंधन की कीमत और प्रदूषण दोनों कमी हो सके.


यह भी पढ़ें :- 


अगर आप लॉन्ग ड्राइव की करते हैं सवारी, तो कार के इन फीचर्स से कर लें यारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI