Honda Two-wheelers Sales Report: भारत में बन रहे टू-व्हीलर्स का क्रेज देश ही नहीं, बल्कि विदेशो में भी छाया है. होंडा के दो पहिया वाहनों की जून में खूब बिक्री हुई है. होंडा के मोटरसाइकिल और स्कूटर की जून महीने की सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें 60 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है.
होंडा की जून में हुई बंपर सेल
होंडा ने जून 2024 में 5,18,799 यूनिट्स की सेल की है, जो कि जून 2023 के मुकाबले 60 फीसदी अधिक है. इसमें से होंडा ने 4,82,597 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की है. घरेलू बिक्री में जून 2023 की तुलना में होंडा को 59 फीसदी की मजबूत बढ़त हासिल हुई है. वहीं दो पहिया वाहन कंपनी ने जून में 36,202 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है, जो कि जून 2023 के मुकाबले 70 फीसदी अधिक है.
नया सेल्स और सर्विस आउटलेट खोला
होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI) ने जून 2024 में मेघालय के शिलोंग में नया सेल्स और सर्विस आउटलेट खोला है. कंपनी की मेघालय में मेडन डीलरशिप उत्तर-पूर्वी भारत की 25 वीं ऑथराइज्ड मेन डीलरशिप है और पूर्वी क्षेत्र की 174 वीं डीलरशिप है.
पर्यावरण के महीने को मनाने के लिए, HMSI ने देश के अलग-अलग क्षेत्रों में एक लाख पौधे लगाए हैं. इसके साथ ही होंडा इंडिया फाउंडेशन ने गुरुग्राम के होंडा सामाजिक विकास केंद्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाया गया, जिसे स्वास्थ्य के प्रति लोगों को प्रेरित किया गया. होंडा के इस इवेंट में आस-पास के 20 से ज्यादा गांवों से 300 से ज्यादा लोग आए.
होंडा कर रही नए मॉडल्स की लॉन्चिंग की तैयारी
होंडा आने वाले समय में भारतीय बाजार में 300cc बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने हाल ही में बिग रॉक डर्ट पार्क में एक इवेंट किया. होंडा ने इस एडवेंचर पार्क में कुछ एक्सपीरियंस्ड ऑफ-रोड राइडर्स को बुलाया था, जिनसे नई मोटरसाइकिल की टेस्टिंग कराई गई और उन पर फीडबैक भी लिया गया. इस इवेंट में कंपनी ने CRF 300L, सहारा 300 और CRF 300 रैली को शामिल किया.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI