Honda Two-Wheelers: कब लॉन्च होगा होंडा का इलेक्ट्रिक स्कूटर? कंपनी के CEO ने किया खुलासा
Honda Electric Scooter: होंडा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है. इस स्कूटर की मैन्युफैक्चरिंग दिसंबर 2024 से शुरू होगी. यहांइस ई-स्कूटर की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी.
Electric Scooter Launch In India: होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर का भारत में इंतजार काफी समय से किया जा रहा है. लेकिन इस स्कूटर के लॉन्च में अभी कुछ समय और लगने वाला है. कंपनी के सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी (Tsutsumu Otani) ने अब बताया है कि होंडा का इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्च 2025 में लॉन्च होगा.
होंडा का इलेक्ट्रिक स्कूटर
कुछ महीने पहले जानकारी सामने आई थी कि होंडा ने अपने कर्नाटक प्लांट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए एक विशेष प्रोडक्शन लाइन सेट की है. होंडा के ई-स्कूटर का उत्पादन दिसंबर 2024 से शुरू होगा और इसकी लॉन्चिंग मार्च 2025 में होगी. होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है. इस स्कूटर को 'एक्टिवा इलेक्ट्रिक' के नाम से जाना जा रहा है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग के साथ ही इसका प्रभाव होंडा एक्टिवा के विशाल मार्केट शेयर पर पड़ सकता है.
पावरट्रेन और बैटरी ऑप्शन
होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावरट्रेन के बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हाल ही में भारतीय बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटरों में Vida V1 duo ही रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है, जबकि बाकी भारतीय ई-स्कूटर फिक्स्ड बैटरी पैक के साथ आते हैं. वहीं होंडा ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग से पहले ही चुनिंदा मेट्रो शहरों में बैटरी-स्वैपिंग स्टेशनों का एक छोटा नेटवर्क स्थापित कर लिया है. अब देखना होगा कि होंडा किस तरह के बैटरी पैक के साथ अपने ई-स्कूटर को मार्केट में पेश करने वाली है.
पिछले साल, होंडा ने भारत के लिए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम करने की जानकारी दी थी. एक फिक्स्ड बैटरी पैक के साथ और दूसरा स्वैपेबल बैटरी के साथ. लेकिन होंडा ने ये नहीं बताया है कि कौन सा वेरिएंट पहले मार्केट में आने वाला है.
होंडा एक्टिवा (Honda Activa)
होंडा एक्टिवा केवल इस ब्रांड का ही नहीं, बल्कि पूरे देश में बिकने वाले मोस्ट पॉपुलर स्कूटर में से एक है. कंपनी की वेबसाइट पर दी जा रही जानकारी के मुताबिक, होंडा एक्टिवा की 30 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं.
ये भी पढ़ें :
कई हजार रुपये सस्ती हो गईं इलेक्ट्रिक स्कूटी, जानें अब कितने कम देने पड़ेंगे पैसे?