होंडा के टू-व्हीलर्स को देश में डिमांड बढ़ गई है. इसका अंदाजा इस से लगाया जा सकता है कि पिछले महीने कंपनी की सेल में ग्रोथ दर्ज की गई है. कंपनी ने जनवरी 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में पता चला है कि होंडा की सेल में 11.39 प्रतिशत की साल दर साल बढ़त देखी गई है. होंडा टू-व्हीलर के मुताबिक जनवरी 2021 में उसके कुल 416,716 टू-व्हीलर्स की सेल हुई, जबकि पिछले साल जनवरी में कंपनी के 374,114 टू-व्हीलर्स की सेल हुई थी.
एक्सपोर्ट में आई कमी
होंडा टू-व्हीलर के घरेलू बाजार में इजाफा देखा गया है वहीं जनवरी 2021 में कंपनी के एक्सपोर्ट में 30 प्रतिशत की साल दर साल गिरावट देखी गई है. होंडा टू-व्हीलर ने जनवरी 2021 में कुल 20,467 यूनिट्स एक्सपोर्ट की जबकि पिछले साल जनवरी में कंपनी के 29,292 यूनिट्स एक्सपोर्ट्स की थी.
Hero की बिक्री में आई गिरावट
जहां होंडा की सेल में इजाफा देखने को मिला वहीं देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. हीरो के मुताबिक जनवरी 2021 में कंपनी ने कुल 4,85,889 टू-व्हीलर्स बेचे. जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी ने 5,01,622 यूनिट्स की सेल की थी. पिछले साल जनवरी के मुकाबले इस साल जनवरी में कंपनी की सेल में 3.14 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
हीरो के एक्सपोर्ट में हुआ इजाफा
वहीं जनवरी 2020 में हीरो मोटोकॉर्प के एक्सपोर्ट 33 प्रतिशत की साल दर साल सेल में इजाफा हुआ है. पिछले महीने में हीरो ने कुल 18,113 यूनिट्स की भारत से बाहर सेल की. जबकि पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 13,553 यूनिट्स एक्सपोर्ट्स की थीं.
ये भी पढ़ें
TVS समेत कई कंपनियां लॉन्च करने वाली हैं अपनी दमदार बाइक, ये हैं टॉप 5 अपकमिंग मोटरसाइकिल
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले इनके विकल्पों के बारे में जान लीजिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI