नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक यूनिकॉर्न (Unicorn) की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. BS6 Unicorn की कीमत 955 रुपये तक बढ़े हैं जिसके बाद इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 94,558 रुपए हो गई है. इस साल फ़रवरी में कंपनी ने Unicorn का BS6 मॉडल लॉन्च किया था. उस समय बाइक की कीमत 93,593 रुपये रखी है थी. कंपनी इस बाइक पर 6 साल की वारंटी दे रही है जिसमें 3 साल स्टैण्डर्ड और 3 साल एक्सटेंडेड वारंटी है.  यूनिकॉर्न को भारत में आये हुए 16 साल हो चुके हैं और 2.5 मिलियन से ज्यादा ग्राहक हैं.


इंजन और पावर 


होंडा ने नई Unicorn में एडवांस्ड और ज्यादा माइलेज देने वाला BS6, 160cc का इंजन लगा है जो PGM-Fi टेक्नोलॉजी से लैस है. कंपनी का दावा है कि नया इंजन बेहतर राइड का अनुभव देगा.  यह इंजन 13 bhp का पावर और 14 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.कंपनी ने बाइक के व्हीलबेस (+24mm)  और ग्राउंड क्लेरेंस (+8mm) को बढ़ाया है.


फीचर्स और कलर


BS6 Unicorn का डिजाइन सिंपल है. यह पर्ल इगनीयस ब्लैक, इंपीरियल रेड मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक कलर्स में उपलब्ध है. बाइक में बड़ा फ्यूल टैंक दिया है. इसमें साफ़ सुथरा मीटर कंसोल दिया है जिसमें कई फीचर्स देखने को मिलते हैं.


Bajaj Pulsar NS160 से होगा मुकाबला


Honda BS6 Unicorn का सीधा मुकाबला Bajaj Pulsar NS160 से होगा. इस बाइक में 160.3 cc का DTS-i इंजन दिया गया है, जो  17.2 PS की पावर और 14.6Nm का  टॉर्क देता है.यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है. Bajaj Pulsar NS160 के फ्रंट में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक की सुविधा मिलती है और इसके रियर में नाइट्रॉक्स मोनोशॉक दिए हैं. Bajaj Pulsar NS160 फ्रंट में 260mm का डिस्क ब्रेक लगा है जबकि इसके रियर में 230mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है. सेफ्टी के लिए इस बाइक में ABS फीचर की सुविधा मिलती है. इसके ट्विन डिस्क ABS मॉडल की कीमत 105,901 रुपए है. ये सभी कीमतें एक्स शो रूम हैं.


यह भी पढ़ें 



ये हैं बेस्ट हाई परफॉरमेंस 160 cc इंजन वाली बाइक्स, जानिए कीमत से लेकर इंजन के बारे में


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI