Honda Upcoming Bikes: चार नए टू व्हीलर्स लाने वाली है होंडा, इलेक्ट्रिक स्कूटर भी होगा लॉन्च
Honda Upcoming 160cc Bike : होंडा जल्द ही एक 160cc की बाइक लाने वाली है. यह बाइक अपने सेगमेंट में बजाज पल्सर से मुकाबला करेगी.
Upcoming Bikes: टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycles and Scooter India) देश में मॉडल्स की संख्या को बढ़ाने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में चार नए टू व्हीलर्स लॉन्च कर सकती है. ये वाहन 100cc से 500cc के सेगमेंट में आएंगे. साथ ही होंडा अपनी 10 नए टू-व्हीलर्स को 2025 तक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी.
आएगी नई 100cc बाइक
जल्द ही होंडा एक नई 100cc बाइक लाने की तैयारी कर रही है. यह बाइक अगले साल लॉन्च होने वाली है. यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक होने वाली है, जिसे CD100 ड्रीम से नीचे लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत 60,000 से 70,000 रुपये हो सकती है.
आएगा एक 125cc का स्कूटर
होंडा जल्द ही भारत में 125cc सेगमेंट में एक नया स्कूटर लॉन्च करने वाली है. इस स्कूटर को ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के साथ तैयार किया जाएगा. साथ ही इसका इंजन भी बहुत पावरफुल होने वाला है. यह नया स्कूटर होंडा एक्टिवा का स्पोर्टी वर्जन हो सकता है.
एडवेंचर बाइक भी है लिस्ट में
होंडा जल्द ही भारतीय बाजार में एक एडवेंचर बाइक उतारने वाली है. इस बाइक में 300 से 500 cc के बीच का इंजन दिया जा सकता है. लॉन्च होने के बाद यह बाइक KTM 250 एडवेंचर, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 411 और सुजुकी V-स्ट्रोम से मुकाबला करेगी.
आ रही है 160 cc बाइक
होंडा जल्द ही एक 160cc की बाइक लाने वाली है. यह बाइक अपने सेगमेंट में बजाज पल्सर से मुकाबला करेगी.
आएगा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन
होंडा अगले साल एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने वाली है. इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है. इसका डिजाइन मौजूदा पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की तरह ही होगा. इसमें अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, सिल्वर ग्रैब रेल और इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन देखने को मिल सकता है.