Honda Upcoming SUV Spied: होंडा मोटर्स इस साल दीवाली के आसपास अपनी नई SUV लॉन्च करने वाली है, नई होंडा मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की भारत के लिए बड़ा दांव होने वाला है. भारतीय सड़कों पर इस कार की स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं. इस कार की हुंडई क्रेटा से मुकाबला होने वाला है.
कैसा होगा नई होंडा एसयूवी का डिजाइन?
स्पाई हुई कार पूरी तरह से कवर्ड थी लेकिन इसके कुछ डिज़ाइन एलिमेंट की जानकारी सामने आई है. इस कार के फ्रंट में स्लीक हेडलैंप के साथ एक अपराइट नोज और ग्रिल दिया गया है. ऐसा ही डिजाइन एशिया और यूरो-स्पेक होंडा एचआर-वी सहित होंडा के कई ग्लोबल मॉडल्स में भी मिलता है. स्पाई तस्वीरों में सनरूफ और रूफ रेल्स भी देखने को मिल सकते हैं. इसके रियर में नई-जेन डब्ल्यूआर-वी जैसे टेल-लाइट्स दी गई है. नई होंडा एसयूवी में टेलगेट पर लगे स्पॉइलर के साथ स्लोपिंग रूफलाइन भी दी गई है, साथ ही इसमें बड़े, मल्टी-स्पोक व्हील्स और स्क्वैरिश डिज़ाइन व्हील आर्च दिया गया है.
फीचर्स
इसमें सभी डोर्स पर बड़ा ग्लास एरिया देखने को मिला है. इसमें 360 डिग्री कैमरा और होंडा की लेन वॉच सिस्टम मिलने की संभावना है, साथ ही इसमें विंग मिरर से जुड़ा एक कैमरा भी मिलेगा. इसके डाइमेंशन की बात करें तो, इस नई होंडा एसयूवी की लंबाई 4.2 से 4.3 मीटर होने वाली है.
कैसा होगा पावरट्रेन?
होंडा की अपकमिंग मिडसाइज़ SUV में पाँचवीं-पीढ़ी की सिटी वाला पावरट्रेन मिलेगा. यानि इसमें 1.5-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और एक हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा. यह पावरट्रेन 121hp की पॉवर जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी और मजबूत हाइब्रिड के लिए ईसीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा.
कब होगी लॉन्च
नई होंडा मिडसाइज एसयूवी अगले कुछ महीनों में भारत में पेश की जा सकती है और इसकी लॉन्चिंग इस साल त्योहारी सीजन के दौरान होने की उम्मीद है. यह कार लॉन्चिंग के बाद हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक जैसी कारों को टक्कर देगी.
क्रेटा से होगा मुकाबला
नई होंडा एसयूवी, हुंडई क्रेटा से मुकाबला करेगी. हुंडई क्रेटा में 2 पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, और यह सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है.
यह भी पढ़ें :- ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले जान लें इसकी बैटरी की कीमत, कहीं बाद में पछताना न पड़े
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI