Honda Bike: टू व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा ने 15 मार्च को अपनी एक नई बाइक को पेश करने की घोषणा कर दी है. होंडा की ये बाइक 100cc सेगमेंट में पेश की जा सकती है.  जिसका सीधा मुकाबला इसी सेगमेंट की हीरो स्प्लेंडर से होगा. आगे हम आपको इस बाइक में दिए जाने वाले संभावित फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं.


कैसा होगा इंजन ?


होंडा ने 15 मार्च को लॉन्च की जाने वाली बाइक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की, ये बाइक 100 सीसी इंजन के साथ पेश की जाएगी, जो 8bhp और 8NM की पावर देने वाला होगा. जिसका माइलेज 60 से 70 किलोमीटर/लीटर का हो सकता है. होंडा अपनी इस बाइक की कीमत 65,000 रुपये के आस-पास रख सकती है.


अभी इन बाइक की करती है बिक्री


होंडा इस समय घरेलू बाजार में अपनी आठ मोटरसाइकिल की बिक्री करती है, जिनमें होंडा सीडी110 लीवो, शाइन, एसपी125, यूनिकॉर्न, एक्स ब्लेड सीबी200एक्स और होर्नेट जैसी बाइक हैं.


इनसे होगा मुकाबला


होंडा की इस नई 100 बाइक से बाजार में मौजूद 100 सीसी सेगमेंट की बाइक को मुकाबला देने  के लिए लॉन्च किया जा रहा है. जिसमें हीरो की 100 सीसी स्प्लेंडर के साथ-साथ हीरो एचएफ डीलक्स, बजाज प्लेटिना 100 जैसी बाइक हैं.


टू-व्हीलर की है डिमांड


भारत में टू-व्हीलर सेगमेंट में हमेशा हैवी डिमांड देखने को मिलती है. जिसमें अगर बाइक की बात करें तो, हीरो की स्प्लेंडर बाइक सेगमेंट में काफी समय से सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. वहीं अब स्कूटर सेगनेट भी लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसमें होंडा एक्टिवा स्कूटर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्कूटर बना हुआ है. हालांकि, अब पेट्रोल टू व्हीलर के मुकाबले इलेक्ट्रिक टू व्हीलर भी मार्किट में अपनी जगह बनाने में तेजी से कामयाब हो रहे हैं.


यह भी पढ़ें- क्या आप भी हैं अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज से परेशान? तो फॉलो करें ये टिप्स तय कर पायेंगे लंबी दूरी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI