Honda WR-V Crash Testing: जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर्स ने कुछ समय पहले ही इंडोनेशिया में अपनी न्यू जेनरेशन WR-V को पेश किया है. इस SUV की लंबाई करीब 4 मीटर है, और यह भारत में जल्द ही लॉन्च की जा सकती है, क्योंकि कंपनी ने देश में अपनी एक नई एसयूवी को लॉन्च करने की घोषणा की है. यह एक मिड साइज SUV होगी और भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कारों से होगा. इस कार को देश में 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है. इस कार को एशियन NCAP ने क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. 


कैसा है इंजन?


नई Honda WR-V SUV, एशियन NCAP क्रैश टेस्ट में पूरी तरह से पास हुई है, जिसे 5 स्टार रेटिंग के साथ सबसे सुरक्षित कारों में से एक माना गया है. इस टेस्ट में डब्ल्यूआर-वी आरएस वैरियंट का परीक्षण किया गया है. इसमें स्टैंडर्ड रूप से Honda Sensing या ADAS तकनीक मिलती है. साथ ही इसमें के डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ साइड और कर्टन एयरबैग भी दिए गए हैं. इस कार में 1.5L NA पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. 


कैसा रहा प्रदर्शन?


नई होंडा डब्ल्यूआर-वी को एडल्ट ऑक्यूपेंट टेस्ट में 32 में से 27.41 अंक प्राप्त हुए. जबकि फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट में इस कार को 14.88 अंक, साइड इम्पैक्ट टेस्ट के लिए 8 अंक और हेड प्रोटेक्शन टेस्ट के लिए 4.73 अंक मिले हैं. इससे यह पता चलता है कि इस एसयूवी में पैसेंजर को सामने की ओर से बढ़िया सुरक्षा मिलती है. इस क्रैश टेस्ट के दौरान इस कार के फ्रंट कंपार्टमेंट पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा. 


इस कार को चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए कुल 51 में से 42.79 अंक प्राप्त हुए. डायनामिक टेस्टिंग के लिए 24 अंक, व्हीकल बेस्ड टेस्टिंग के लिए 8 अंक और चाइल्ड सीट स्टेबिलिटी के लिए 10.06 अंक प्राप्त हुए.  


एडीएएस टेस्ट के परिणाम 


ASEAN NCAP की टेस्टिंग रिपोर्ट में नई WR-V के एक्टिव सेफ्टी सिस्टम की भी टेस्टिंग की गई, जिसमें इस एसयूवी को इफेक्टिव ब्रेकिंग और अवॉयडेंस के लिए 6 अंक, सीट बेल्ट रिमाइंडर के लिए 3 अंक और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग के लिए 4.37 अंक प्राप्त हुए. इस कार को ADAS टेस्टिंग में 21 अंकों में से 16.37 अंक प्राप्त हुए. 


कैसे हैं सेफ्टी फीचर्स


इस एसयूवी में सुरक्षा फीचर्स के तौर पर ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, पेडेस्ट्रियन AED, लेन डिपार्चर वार्निंग, AEB इंटर-अर्बन, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कार में दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए ब्लाइंड स्पॉट विज़ुअलाइज़ेशन, ऑटो हाई बीम और AEB जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें :- भारत में लॉन्च हुई बेंटले बेंटायगा एक्सटेंडेड व्हीलबेस लग्जरी कार, कीमत 6 करोड़ रुपये, जानें खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI