Honda X-Blade BS6 हुई महंगी, TVS की इस बाइक को दे रही है चुनौती
अगर आप होंडा की X-Blade बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो कंपनी ने अब इसकी कीमत में इजाफा कर दिया है. इस रिपोर्ट में हम आपको इस बाइक की नई कीमत के साथ इसके फीचर्स के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं.
![Honda X-Blade BS6 हुई महंगी, TVS की इस बाइक को दे रही है चुनौती honda X blade bs6 price hiked in india know new price Honda X-Blade BS6 हुई महंगी, TVS की इस बाइक को दे रही है चुनौती](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/20234521/WhatsApp-Image-2020-08-20-at-18.07.49.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया ने अभी हाल में अपनी प्रीमियम स्पोर्ट्स X-Blade को अब BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया था, उस समय बाइक की कीमत 1,05,325 लाख रुपये (एक्स शोरूम, यूपी)रखी गई थी. लेकिन अब कंपनी ने इस बाइक की कीमत में इजाफा करते हुए 702 रुपये की बढ़ोतरी की है.अब इस बाइक की कीमत 1,06,027 रुपये हो गई है. अगर आप इस समय नई X-Blade बाइक को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां हम आपको इस बाइक के बारे में अहम जानकारियां दे रहे हैं.
6 साल की वारंटी पैकेज
होंडा की नई X-Blade में चार कलर वेरिएंट्स - Pearl Spartan Red, Pearl Igneous Black, Matte Axis Grey Metallic और Matte Marvel Blue Metallic शामिल किये हैं. कंपनी इस बाइक पर 6 साल की वारंटी पैकेज (3 साल स्टैण्डर्ड + 3 ऑप्शनल)ऑफर कर रही है.
इंजन
नई X-Blade में 160cc का BS6 इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्शन के साथ है. कंपनी ने इस बाइक की इंजन पावर और टॉर्क के बारे में ज्यादा जानकारी अभी नहीं दी है. सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा दी है. यह बाइक दो वेरिएंट्स सिंगल डिस्क और डबल डिस्क वेरिएंट में उपलब्ध है.
फीचर्स
नई X-Blade का डिजाइन इसके पुराने BS4 मॉडल जैसा ही है. लेकिन इसमें अब नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसमें नया स्विच क्लस्टर के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन की सुविधा दी है.इसके अलावा इसमें एक इंटीग्रेटेड हेडलाइट हाई बीम/पासिंग स्विच भी लगा दिया है. इतना ही नहीं इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अब कंपनी ने गियर पॉजिशन इंडीकेटर, डिजिटल क्लॉक और सर्विस ड्यू इंडीकेटर के बारे में जानकारी मिलती है.
TVS से होगा मुकाबला
नई X-Blade का सीधा मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V से है. इस बाइक की कीमत 102,950 रुपये से शुरू होती है.इंजन की बात करें तो TVS Apache RTR 160 4V में 159.7 cc, का इंजन लगा है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसके अलावा यह इंजन 15.8 bhp की पावर और 14.12 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक का डिजाइन इसकी सबसे बड़ी खूबी है. इसमें लगा डिजिटल स्पीडोमीटर कई तरफ की जानकारियों से लैस है. यूथ के बीच यह बाइक काफी पॉपुलर है.
यह भी पढ़ें
25 हजार रुपये में आज से बुक कर सकते हैं Kia Sonet, इस कार से होगी टक्कर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)