Honda Ye S7 EV: होंडा (Honda) ने हालही में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को चाइना में पेश कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम होंडा वाईई एस7 (Honda Ye S7) रखा गया है. वहीं इस इलेक्ट्रिक कार में 500 किमी तक की रेंज भी देखने को मिल जाती है. साथ ही माना जा रहा है कि ये कार टेस्ला की गाड़ियों को कड़ा मुकाबला देगी. होंडा ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी (Honda Electric SUV) को इसी साल बिजिंग ऑटो शो में पेश किया था.
Honda Ye S7 EV: डिजाइन
इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें एक शार्प और आकर्षित करने वाला फ्रंट फेशिया दिया हुआ है. इसमें एक वाई शेप के एलईडी हेडलैंप दिए हुए हैं. साथ ही इसमें एक एलईडी डीआरएल भी मौजूद है. वहीं साइड में कार में फ्लश डोर हैंडर और एक कैमरा आधारित ORVM भी मौजूद है. साथ ही बैक में भी एलईडी एलिमेंट्स मौजूद हैं जो कार के लुक में चार चांद लगाते हैं.
Honda Ye S7 EV: फीचर्स
अब इसके फीचर्स पर नज़र डालें तो होंडा की नई एसयूवी में एक बड़ा माउंटेड डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया हुआ है. साथ ही इसमें एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मौजूद है जो कार राइड को आरामदायक बनाने में मदद करता है. इसके अलावा इसमें एक मल्टी फ्लेयर डैशबोर्ड के साथ डुअल सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है. इसके अलावा इस एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ कई अन्य आधुनिक फीचर्स मौजूद हैं.
Honda Ye S7 EV: पावरट्रेन
Honda Ye S7 इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो बैटरी पैक का विकल्प मिल सकता है. वहीं यह एक बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी. इस कार में एक सिंगल मोटर वाला RWD सेटअप मिलेगा जो 268 बीएचपी की मैक्स पावर जनरेट करेगा.
साथ ही इसमें एक AWD डुअल मोटर सेटअप भी मिल जाएगा जो 469 बीएचपी की पावर पैदा करता है. वहीं माना जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज पर करीब 500 किमी की रेंज प्रदान करेगी. हालांकि इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी गई है. वहीं इसके भारत में आने की भी चर्चाएं तेज हो गई हैं. साथ ही यह कार टेस्ला (Tesla) की गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी.
यह भी पढ़ें: Car Insurance: कितने प्रकार के होते हैं कार इंश्योरेंस? जानें क्या मिलते हैं बेनिफिट्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI