नई दिल्लीः कोरोना काल में जहां ज्यादातर कंपनियां बंद पड़ी हैं. वहीं होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने एक दो पहिया वाहन की बिक्री में नया रिकॉर्ड बना लिया है. बताया जा रहा है कि Honda 2Wheelers India ने भारत में अपने बीएस-6 वाहनों के 11 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है. इसी के साथ ही कंपनी की ओर से साफ किया गया है कि भारतीय बाजार में उसके बीएस-6 दो-पहिया वाहनों को ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है.


मील का पत्थर बनी एक्टिवा 125


होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग निदेशक यदविंदर सिंह गुलेरिया का कहना है कि कंपनी ने सितंबर 2019 में ही बीएस6 इंजन के साथ Activa125 को लॉन्च किया था, जो लगभग नौ महीनों में नया मील का पत्थर साबित हुई है. यहां यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि पिछले चार महीने कोरोनवायरस वायरस की महामारी के कारण ऑटो सेक्टर के लिए सबसे खराब रहे हैं. जो इस उपलब्धि को और अधिक विशेष बना देते हैं. इसके विपरीत, होंडा के मुख्य प्रतिद्वंद्वी, हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल की शुरुआत में बीएस 6 उत्सर्जन मानदंडों में बदलाव किया है.


ग्राहकों का जीता दिल


सेल्स एंड मार्केटिंग निदेशक यदविंदर सिंह गुलेरिया का कहना है कि "होंडा के लिए यह काफी गर्व की बात है, कि होंडा के 11 उन्नत बीएस-6 मॉडल ने भारत के ग्राहकों का विश्वास जीता है." होंडा का कहना है कि कंपनी ने 2019-20 के वित्तीय वर्ष के दौरान अक्टूबर से मार्च के बीच बीएस 6 दोपहिया वाहनों की 6.5 लाख यूनिट की बिक्री पहले ही कर ली थी. अन्य 2.5 लाख वाहनों की बिक्री पिछले चार महीनों में लॉकडाउन के बीच में हुए हैं. एक्टिवा 6 जी, Dio, सीबी यूनिकॉर्न 160 और सीबी शाइन 125 को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है.


इसे भी देखेंः
Amazon India पर बिक्री से पहले इस स्मार्टफोन ने बनाया नया रिकॉर्ड, दूसरे स्मार्टफोन को मिलेगी चुनौती


मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में Vivo Y51s हुआ लॉन्च, Realme के इस फोन को मिलेगी चुनौती


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI