नई दिल्लीः नए साल की शुरुआत के साथ ही भारत में होंडा के फ्लैगशिप Rebel 1100 को लॉन्च करने की बहुत अधिक संभावना है. खबर मिल रही है कि आगामी होंडा रिबेल 1100 का डिजाइन को रेबेल 500 से मिलता हुआ बताया जा रहा है. बड़े अमेरिकी क्रूजर को टक्कर देने के लिए होंडा ने रेबेल 1100 को लॉन्च करने का मन बनाया है.
12 लाख तक होगी कीमत
होंडा रेबेल 1100 क्रूजर बाइक में दमदार इंजन की पेशकश की गई है. इसमें 7,500rpm पर 102hp की मैक्सिमम पावर का इंजन दिया गया है. जो 6,250rpm पर 105Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. Rebel 1100 का इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसके साथ ही बाइक के फ्रंट में 18 इंच और रियर में 16 इंच के व्हील्स के साथ आने की उम्मीद है.
बताया जा रहा है कि रेबेल 1100 को रेट्रो डिजाइन में पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है कि होंडा के फ्लैगशिप Rebel 1100 में टियर-ड्रॉप शेप फ्यूल टैंक, राउंड हेडलैम्प, राउंड मिरर और ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं. भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12 लाख रुपये तक आंकी जा रही है. इसे भारत में साल की तीसरे क्वॉर्टर में लॉन्च जा सकता है.
Bajaj Avenger Cruise 220 से होगा मुकाबला
यह बजट की प्रीमियम और क्रूजर बाइक है. Bajaj Avenger Cruise 220 BS6 की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 1.16 लाख रुपये है. इंजन की बात करें तो नई Avenger Cruise 220 BS6 में 220 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. यह इंजन 18.7 bhp की पावर 8500 rpm पर और 17.5 Nm का टॉर्क 7000 rpm पर जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ है. इस बाइक में टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्ब दिए हैं. इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक्स के साथ इसके रियर में ड्रम दिया है. इसके अलावा बाइक में स्टैंडर्ड सिंगल-चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः
जनवरी में आने वाली हैं Tata और Renault की ये दमदार कार, जानिए कितनी होगी कीमत?
आने वाली है सबसे सस्ती सनरूफ कार, शानदार फीचर्स और किफायदी दाम में लॉन्च होगी रेनो किगर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI