Hop Oxo Electric Bike Launched: हॉप इलेक्ट्रिक ने तेलंगाना राज्य सरकार से आयोजित हैदराबाद ई-मोटर शो में अपनी हॉप ऑक्सो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपये से 1.80 लाख रुपये के बीच है. इस बाइक को हैदराबाद के हिमायत नगर, उप्पल, कर्मनघाट, मलकपेट, कोमपल्ली, कुकटपल्ली और मेडचल जैसे 10 एक्सपीरियंस सेंटर से खरीदा जा सकता है.
कंपनी ने क्या कहा?
राज्य के माननीय आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, उद्योग और एमए और यूडी मंत्री श्री के टी रामाराव ने हैदराबाद ई मोटर शो का उद्घाटन किया. होप इलेक्ट्रिक के को- फाउंडर निखिल भाटिया ने इस बाइक के लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि "हम एक शानदार ई मोबिलिटी सप्ताह के लिए तेलंगाना सरकार को बधाई देना चाहते हैं. हमारे गेम-चेंजिंग प्रोडक्ट ऑक्सो ने पहली ई-रैली हैदराबाद में हिस्सा लिया है."
5 कलर ऑप्शन में है मौजूद
हॉप ऑक्सो इलेक्ट्रिक बाइक को ट्वाइलाइट ग्रे, कैंडी रेड, मैग्नेटिक ब्लू, इलेक्ट्रिक येलो और ट्रू ब्लैक जैसे 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इस बाइक के सभी प्रो पैकेज फीचर कंपनी के नियम और शर्तों के अधीन हैं.
कितनी मिलेगी रेंज
हॉप ऑक्सो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3.75 kWh लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. जो कि एक BLDC हब मोटर से जुड़ा हुआ है. ये मोटर 5.2 kW/6.2 kW का मैक्सिमम पॉवर और 185 Nm/200 Nm का अधिकतम टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इस बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है. इसमें 135 किमी से 150 किमी तक के अनुमानित रेंज का दावा किया गया है. यह बाइक 4 घंटे में 850W चार्जर के इस्तेमाल से 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है. इसमें इको, पावर, स्पोर्ट और रिवर्स 4 राइडिंग मोड्स के साथ एफओसी वेक्टर कंट्रोल भी दिया गया है.
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
इस बाइक के फ्रंट में एक अपराइट टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में एक हाइड्रोलिक स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है. 250 किलोग्राम की लोड कैपेसिटी के साथ इसमें कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम और रेजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है.
कैसे हैं फीचर्स
हॉप ऑक्सो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में कनेक्टिविटी के लिए एक 5 इंच के स्मार्ट एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो 4जी एलटीई कनेक्टिविटी और जीएनएसएस के साथ एजीपीएस से लैस है. मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 के साथ और एज टू क्लाउड सिक्योरिटी के लिए 128-बिट एन्क्रिप्शन दिया गया है.
कबीरा KM 4000 से होगी टक्कर
इस बाइक का मुकाबला कबीरा मोबिलिटी की KM 4000 बाइक से होगा. इसमें एक 8kW BLDC मोटर लगा हुआ है. इसकी टॉप स्पीड 120 kmph है. इसमें 4.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जिससे यह बाइक 150 किमी प्रतिचार्ज की रेंज मिलती है.
यह भी पढ़ें :- जल्द ही देश में आने वाली हैं ये किफायती 7 सीटर MPV कारें, देखिए पूरी लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI