Horn OK Please Meaning in Hindi: देश में ट्रकों के पीछे कई तरह की शायरी और स्लोगन लिखने का फैशन है. जो काफी मजेदार होते हैं. इसमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय है Horn Ok Please, जो अधिकतर ट्रकों के पीछे लिखा हुआ देखा जा सकता है. यह लाइन इतनी फेमस है कि इसके ऊपर बॉलीवुड फिल्म भी कुछ सालों पहले बनी थी. हालांकि नियमों के अनुसार यह लिखना जरूरी नहीं है, और न ही इसका कोई मतलब है, लेकिन फिर भी ज्यादातर ट्रकों के पीछे यह जरूर लिखा होता है. आप में से अधिकतर लोग इसके पीछे का कारण नहीं जानते होंगे, इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आखिर ट्रक के पीछे हॉर्न ओके प्लीज लिखने का क्या कारण होता है.   


क्या है मतलब


'हॉर्न ओके प्लीज' का अर्थ यह है कि गाड़ी को ओवरटेक करने से पहले हार्न देकर सूचित करें. यानि ट्रक चालक पीछे चल रहे वाहनों से कहते हैं कि आगे निकलने के लिए हॉर्न बजाएं. पुराने समय में कई ट्रकों में साइड मिरर नहीं मिलता था, जिससे ड्राइवरों को पीछे चलने वाले वाहनों की जानकारी के लिए यह लिखवाना पड़ता था, जिससे वे पीछे से आ रहे वाहन को साइड दे सकें. 


'ओके' लिखने का कारण


इस लाइन के बीच में 'ओके' लिखने के बहुत से कारण हैं, जिसमें एक कारण यह है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पूरी दुनिया में डीजल की बहुत कमी हो गई थी. इस दौरान ट्रकों में केरोसिन से भरे कंटेनर रखे जाते थे, जो कि बहुत ज्वलनशील होता है. इन ट्रकों में दुर्घटना के समय तेजी से आग लग जाती थी, इसलिए पीछे वाले वाहनों को उचित दूरी बनाने के लिए कहने के लिए ‘On Kerosene’ लिखा जाता था, जिसे धीरे धीरे ok कहा जाने लगा. 


ये भी है कारण


पुराने समय में अधिकतर संकरे रास्ते हुआ करते थे, जिससे ओवरटेकिंग के समय एक्सीडेंट होने का अधिक खतरा रहता था. बड़े ट्रकों को पीछे वाले वाहन नहीं दिखाते थे, इसलिए ओके शब्द के उपर एक बल्ब लगा होता था, जिसे पीछे चल रहे वाहन को आगे निकलने का संकेत देने के लिए ट्रक ड्राइवर जलाता था. इससे पीछे चल रहे वाहनों को ओवरटेकिंग में सुविधा होती थी.


यह भी पढ़ें :- तेजी से बढ़ रही है इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग, फ्यूल की डिमांड में आएगी कमी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI