EV Charging Points on Google Maps: भारत ही नहीं दुनिया के बाकी देशों में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ रुख कर रहे हैं. भारत में कई ईवी मार्केट में कदम रख चुकी हैं. लेकिन, लोग अक्सर इनके चार्जिंग प्वाइंट्स ढूंढने को लेकर परेशान रहते हैं. वहीं गूगल मैप्स के जरिए अब इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन का पता लगाना आसान हो गया है. लेकिन अब भी लोगों को गूगल मैप पर भी चार्जिंग स्टेशन का पता लगाने में परेशानी हो रही है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपनी इलेक्ट्रिक कार या इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए किस तरह चार्जिंग स्टेशन का पता लगा सकते हैं.


कैसे लगाएं गूगल मैप पर चार्जिंग स्टेशन का पता?


गूगल ने अपने ब्लॉग स्पॉट में गूगल मैप के अपडेट के बारे में बताया था कि इसमें AI-पावर्ड समरीज को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें यूजर के रिव्यू के साथ में चार्जिंग स्टेशन की जानकारी सहित उसकी लोकेशन के बारे में भी सटीक जानकारी दी जाएगी, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन के मालिक को आसानी से अपनी कार या स्कूटर के लिए चार्जिंग प्वाइंट्स का पता लग सके. गूगल मैप्स पर चार्जिंग स्टेशन का पता लगाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.


स्टेप 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप के एप को खोलें.


स्टेप 2: इसके बाद एप की होम स्क्रीन पर दिए गए सर्ज ऑप्शन पर जाएं.


स्टेप 3: इसके बाद वहां More के ऑप्शन पर क्लिक करें और चार्जिंग स्टेशन (Charging Stations) के ऑप्शन पर क्लिक करें.


इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके आस-पास के क्षेत्र के चार्जिंग प्वाइंट्स की लिस्ट आ जाएगी. ईवी चार्जिंग सेटिंग्स के ऑप्शन पर जाकर यूजर चार्जर टाइप के बारे में भी जानकारी देते हुए अपने ईवी चार्जिंग स्टेशन की लिस्ट को फिल्टर कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Porsche 911 Carrera S: 21 साल की लड़की को गिफ्ट में मिली 2 करोड़ की कार, घर लाई पोर्शे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI