Vehicle Online Servicing Appointment: गाड़ी खरीदना कई लोगों का सपना होता है. वहीं कार खरीदने के साथ ही उसका रखरखाव करना भी जरूरी है. इसके लिए समय-समय पर गाड़ी की सर्विसिंग कराते रहना चाहिए. लेकिन, लोगों को बाइक या कार की सर्विसिंग कराना उस समय बोझ लग जाता है, जब उन्हें लंबी-लंबी कतारों में खड़े होना पड़ता है. वहीं इस भीषण गर्मी में वाहन की सर्विसिंग के लिए इंतजार करना और भी बड़ी परेशानी बन जाती है.


कैसे मिलेगी लंबी कतार से राहत?


लोगों की कार सर्विस के लिए लाइन में लगने की इस समस्या का भी समाधान है. लेकिन कई लोग इस बात से अंजान रहते हैं कि कार या बाइक की सर्विसिंग के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है. आप ऑनलाइन सर्विस पोर्टल पर जाकर अपनी गाड़ी की सर्विस के लिए बुकिंग कर सकते हैं. ऑनलाइन सर्विसिंग करना बहुत ही आसान है. कुछ आसान स्टेप में इसकी प्रक्रिया को समझा जा सकता है.


कैसे करें कार या बाइक की सर्विसिंग की बुकिंग?


कार या बाइक की सर्विसिंग की ऑनलाइन बुकिंग के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. चलिए हम आपको आसान स्टेप्स में पूरी प्रोसेस के बारे में बताते हैं.



  • सबसे पहले आपको गूगल या क्रोम पर अपने वाहन की कंपनी का नाम डालकर, उसके आगे बुकिंग सर्विस लिखकर सर्च करना होगा. जैसे आप Hyundai Serive Booking या  Maruti Suzuki Appointment Online सर्च करके अपने वाहन के लिए बुकिंग कर सकते हैं.

  • इसके बाद वाहन के ऑनलाइन सर्विसिंग पोर्टल पर जाकर अपनी और अपनी गाड़ी से जुड़ी सभी डिटेल्स को भरना होगा.

  • अपना नाम, गाड़ी का नाम, मॉडल नंबर, सर्विस टाइप, राज्य, शहर, डीलर का नाम, इन सभी बातों के बारे में जानकारी पोर्टल पर देनी होगी.

  • इसके साथ ही आप किस दिन बाइक या कार की सर्विसिंग के लिए जाना चाहते हैं और किस समय जाना चाहते हैं, ये जानकारी भी पोर्टल पर दें.

  • साथ में VIN नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, सर्विस रिक्वायरमेंट के बारे में भी जानकारी दें और इन सभी जानकारियों को पोर्टल पर सबमिट कर दें.


अलग-अलग बाइक या कार निर्माता कंपनी के वाहन की ऑनलाइन सर्विस अपॉइंटमेंट का प्रोसेस कुछ अलग हो सकता है. लेकिन सभी पोर्टल पर अपने और अपने वाहन के बारे में सही-सही जानकारी देकर आप अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Car Driving Tips: बारिश के मौसम में कैसे बढ़ाएं कार ड्राइविंग विजिबिलिटी? फॉलो करें ये टिप्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI