How To Finance A Car: लोन लेकर कैसे खरीदें कार, किन चीजों की पड़ती है जरूरत?
Buy A New Car Through Loan: कार लोन लेने के लिए एक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. वहीं कार लोन लेने के कई जरूरी मानदंड भी होते हैं, जिसके तहत ही किसी व्यक्ति को कार खरीदने के लिए लोन दिया जाता है.
Car Loan Process: अगर आप एक शानदार और महंगी कार खरीदना चाहते हैं, तो आपका ये सपना पूरा हो सकता है. किसी नई कार को लोन लेकर भी खरीदा जा सकता है. नई कार खरीदने के लिए आप बैंक या किसी फाइनेंनशियल इंस्टीट्यूशन से लोन लेकर अपने घर गाड़ी ला सकते हैं. लेकिन, लोन लेकर कार खरीदने के लिए आपको एक प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
कार लोन लेने की प्रक्रिया
अगर आप किसी बैंक से नई कार खरीजने के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको उस लोन के लिए आवेदन करना होगा. इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म को भरा जाना जरूरी है. इसके बाद बैंक के द्वारा मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को भी आपको जमा करना होगा. इसमें आपका इनकम प्रूफ, CIBIL स्कोर जैसे डॉक्यूमेंट्स शामिल हो सकते हैं. इन डॉक्यूमेंट्स के बारे में आपको बैंक अधिकारी द्वारा ही जानकारी दी जाएगी.
कार लोन लेने के लिए जरूरी बातें
कार लोन के लिए डॉक्यूमेंट्स जमा करने के बाद के बाद अप्रूवल देने के लिए बैंक अधिकारी ये जांच करेंगे कि आप उनके क्राइटेरिया में फिट बैठते हैं या नहीं. लोगों को कार लोन देने के लिए बैंक की ओर से व्यक्ति की कम-से-कम उम्र को तय किया जाता है. कई बैंको की ओर से इसे 21 वर्ष तय किया जाता है. साथ ही उस व्यक्ति को भारत का नागरिक होना भी जरूरी है और बैंक ये भी जानना चाहते हैं कि वो व्यक्ति सेल्फ-एम्प्लॉयड है या किसी संस्थान में काम करता है, जहां से उसे सैलरी मिलती है.
वेरिफिकेशन के बाद मिलेगी मंजूरी
बैंक द्वारा सभी डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के बाद जल्दी ही लोन को मंजूरी दे दी जाती है. लोन को मंजूरी मिलने के साथ ही लोन धारक के अकाउंट में रुपये ट्रांसफर कर दिए जाते हैं. लोन लेते समय पूरे प्रोसेस पर ध्यान देना जरूरी है. इसके साथ ही लोन लेने वाले व्यक्ति को सभी डॉक्यूमेंट्स को ध्यान से पढ़ना चाहिए.
इन टिप्स को फॉलो करने से जल्दी मिलेगा कार लोन
अगर आप अपने कार लोन के लिए जल्दी मंजूरी लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.
- आपके CIBIL स्कोर का 701 से ज्यादा होना जरूरी है.
- आपके पिछले लिए कर्ज का समय से भरा होना जरूरी है.
- कार लोन लेने के लिए मानदंडों (eligibility criteria) का पता होना जरूरी है.
- समय पर सभी डॉक्यूमेंट्स को जमा करें.
- डाउन पेमेंट करने के लिए रुपये जमा करके रखें.
- लोन की किस्तों को समय पर भरने के लिए भी प्लानिंग करना जरूरी है, जिससे लोन की इंस्टॉलमेंट जमा करने में देरी न हो.
ये भी पढ़ें
Hyundai New Car: हुंडई की नई कार हो रही तैयार, Creta का थ्री-रो वर्जन होगी Alcazar Facelift