बम की तरह फट सकता है टायर अगर कर दी ये बड़ी गलती, गर्मियों में खासकर रखें ध्यान
Tyre Burst Reasons and Prevention: गर्मी के मौसम में आपकी कार का टायर भी फट सकता है. इसके पीछे का क्या कारण है और इसे फटने से कैसे बचाया जाए. यहां इस बारे में पूरी जानकारी जानिए.
Tyre Burst: किसी भी वाहन को सही ढंग से चलाने के लिए कार के टायर का सही तरीके से काम करना जरूरी है. कार के किसी भी टायर में हवा कम होने पर या पंचर होने पर या कोई भी खराबी होने पर कार को चलाया नहीं जा सकता. वहीं गर्मी के मौसम में वाहन के टायर का ख्याल रखना और भी जरूरी हो जाता है. अगर टायर सही न हो, तो कार का टायर फट भी सकता है.
कार के टायर फटने के कारण
कार के टायर पर जब हवा का दवाब ज्यादा पड़ता है, तब कार का टायर फट जाता है. ऐसा तब भी होता है जब टायर अंदर से सिकुड़ना शुरू हो जाता है और उसके अंदर हवा को भरा जाना संभव नहीं हो पाता. इस वजह से टायर के अंदर हवा रुक नहीं पाती. हवा का दवाब इतना होता है कि या तो वो टायर में से लीक होना शुरू कर देती है या अचानक ही तेज आवाज के साथ टायर को फाड़ देती है. टायर के फटने के और भी कई कारण हो सकते हैं.
गर्मी के मौसम में फटते हैं ज्यादा टायर?
हमारे देश में मई-जून के महीने में भयंकर गर्मी पड़ती है. उत्तरी भारत के कई क्षेत्रों में पारा 45-डिग्री सेल्सियस के भी पार चला जाता है. इस भयंकर गर्मी में टायर के फटने की स्थिति पैदा होती है. वैज्ञानिक कारणों को देखें, तो तापमान, दवाब के समानुक्रपाती होता है. अगर तापमान बढ़ेगा, तो टायर के अंदर की हवा भी फैलेगी और ये हवा टायर की रबर को कमजोर बनाएगी, जिसकी वजह से टायर के फटने की स्थिति पैदा हो जाएगी.
कैसे करें बचाव?
कार से किसी भी यात्रा पर जाने से पहले गाड़ी के टायर की जांच जरूर कर लें. सात ही कार के टायर की हवा की भी जांच करें. कार में थोड़ी कम या थोड़ी ज्यादा हवा से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है. वहीं इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि कार का टायर फूला हुआ न हो और अगर कार के टायर में हवा काफी कम लगे, तो तुरंत ही टायर में हवा भी डलवायें.
ये भी पढ़ें
Skoda की इस कार में हुई पूरे 2 लाख रुपये की कटौती, मौके का उठाएं फायदा