Car Tips and Tricks: अगर आपकी गाड़ी भी लंबे समय से पार्किंग में खड़ी है, तो आपकी कार में दिक्कत आ सकती है. लंबे समय तक गाड़ी के पार्किंग में खड़े रहने से उसके महंगे पार्ट्स भी खराब हो सकते हैं, जिसकी वजह से आपकी कार का नुकसान हो सकता है, जिसे भरपाई में आपके हजारों रुपये लग सकते हैं.
टायर हो सकते हैं खराब
गाड़ी खरीदने के बाद शुरुआती महीनों में तो सब उसका काफी ध्यान रखते हैं, लेकिन उसके थोड़ा-सा पुराना होते ही लोग गाड़ी का ध्यान रखना कम कर देते हैं, जिसकी वजह से गाड़ी को नुकसान पहुंच सकता है. एक ही जगह पर ज्यादा समय तक गाड़ी खड़ी रखने से गाड़ी के टायर की लाइफ कम हो जाती है. गाड़ी के एक ही जगह पर खड़े रहने से टायर के सिर्फ एक हिस्से पर दबाव पड़ता है जिसकी वजह से वह खराब हो सकते हैं.
बैटरी में खराबी
अगर गाड़ी पार्किंग में लंबे समय तक खड़ी रहे तो सबसे पहले उसकी बैटरी को नुकसान होता है. कार को ज्यादा समय तक न चलाया जाए तो उसकी बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है. इसलिए अगर आप अपनी गाड़ी को काफी समय तक न भी चलाए तो बीच-बीच में गाड़ी को स्टार्ट जरूर कर लें. इससे गाड़ी की बैटरी खराब होने से बच सकती है.
इंजन ऑयल हो सकता है खराब
गाड़ी अगर लंबे समय तक एक ही जगह कड़ी रहे तो इससे गाड़ी में रखा इंजन आयल खराब हो जाता है, जिसकी वजह से इंजन तक में खराबी आ सकती है. इसलिए जब भी गाड़ी को काफी समय तक खड़े रखने के बाद चलाए तो सबसे पहले उसका इंजन ऑयल बदलवा लें.
लग सकती है जंग
गाड़ी के लंबे समय तक एक ही जगह खड़े रहने से उसमें जंग लग सकती है, इसकी वजह से गाड़ी पुरानी दिखने लगती है. इस वजह से गाड़ी में बड़ा नुकसान भी हो सकता है. अगर चेसिस में जंग लग जाए, तो इससे आपकी गाड़ी कमजोर हो सकती है. साथ ही कोशिश करें कि अगर लंबे समय तक गाड़ी खड़ी रखनी है, तो इसे धूप से बचाएं, नहीं तो गाड़ी के पेंट और इंटीरियर पर इसका काफी बुरा असर पड़ता है.
ये भी पढ़ें
Triumph New Bike: ट्रायम्फ लॉन्च करने जा रही एक और मजेदार बाइक, Kawasaki Ninja 650 को देगी टक्कर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI