ADAS Features: आज बाजार में एक से बेहतर एक फीचर वाली गाड़ी की एंट्री आये दिन देखने को मिलती है. चूंकि ग्राहक अब सेफ्टी को लेकर भी जागरूक हो रहे हैं, तो ADAS जैसे फीचर्स की डिमांड भी बढ़ रही है. जोकि सेफ्टी के लिहाज से अब तक का सबसे एडवांस्ड फीचर है. ये कितने तरह का होता है और कैसे काम करता है. आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं. 


एडीएएस फीचर 


एडीएएस जिसका पूरा नाम एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम है. ये कार को सुरक्षा के मामले में बाकी गाड़ियों से बेहतर बनता और अलग अलग लेवल के मुताबिक, गाड़ी को खुद से कंट्रोल करने की क्षमता भी रखता है. जिसके लिए इसमें सेंसर, कैमरे और रडार जैसी टेक्नोलॉजी का यूज किया जाता है. जिन्हें गाड़ी की कंट्रोल यूनिट से जोड़ा जाता है. ये पूरा सिस्टम मिलकर कार को अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, आटोमेटिक इमर्जेंसी ब्रैकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटैक्शन के रूप में काम करता है और अलग अलग लेवल के मुताबिक, वार्निंग या खुद से काबू करने का भी काम करता है. 


एडीएएस लेवल 0- इस लेवल पर कार का कंट्रोल पूरी तरह ड्राइवर के हाथ में होता है. इसीलिए इसे जीरो लेवल कहा जाता है. 


एडीएएस लेवल 1- इस लेवल पर गाड़ी में एक या एक से ज्यादा फीचर मौजूद होते हैं. जैसे क्रूज कंट्रोल या लेन डिपार्चर सिस्टम, जोकि ड्राइवर को वार्निंग देकर असिस्ट करने का काम करता है.   


एडीएएस लेवल 2- इस लेवल पर दो या दो से ज्यादा फीचर्स मौजूद होते हैं, जिनका काम ड्राइवर को स्टीयरिंग, ब्रैकिंग और एक्सीलेरेशन में असिस्ट करना होता है. हालांकि गाड़ी का कंट्रोल ड्राइवर के हाथ में ही होता है. 


एडीएएस लेवल 3- इस लेवल पर कार आटोमेटिक फीचर के चलते खुद से चलने में भी सक्षम होती है, लेकिन इनका यूज ड्राइवर अपनी जरुरत के मुताबिक करता है. 


एडीएएस लेवल 4- चौथे लेवल पर गाड़ी को हाईवे आदि पर खुद से चलने दिया जा सकता है. इसके फीचर्स खुद से कार को संभल सकते हैं और ड्राइवर बैठकर इन पर नजारा रख सकता है. जबकि, 


एडीएएस लेवल 5- इस लेवल पर गाड़ी को ड्राइवर की जरुरत नहीं होती और इसमें मौजूद फीचर्स गाड़ी को खुद से ड्राइव करने में सक्षम होते हैं. 


यह भी पढ़ें- Two Wheeler Uses in The World: इस छुटकू से देश के लोग करते हैं सबसे ज्यादा टू-व्हीलर की सवारी, यहां जान लीजिये कितने नंबर पर है अपनी बारी?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI