रॉल्स रॉयज (Rolls-Royce) का नाम सुनते ही आपके दिमाग में दुनिया की सबसे महंगी कार की तस्वीर छप जाती है. जाहिर सी बात है इस कार की कीमत ही इतनी ज्यादा है कि इसे हर कोई खरीद नहीं सकता. अभी हाल ही में दुनिया के टॉप टेन अमीरों में शामिल मुकेश अंबानी ने एक रॉल्स रॉयज कलिनन खरीदी थी, जिसकी कीमत 13.14 करोड़ रुपए है. सोचिए जब ये कार इतनी ज्यादा महंगी है, तो इसकी सर्विसिंग कितनी ज्यादा महंगी होगी . आज हम आपको इस गाड़ी की खूबियों और इसकी सर्विसिंग में आने वाले खर्चे के बारे में बताएंगे.


इतनी महंगी क्यों होती है रॉल्स रॉयज


रॉल्स रॉयज के महंगे होने के पीछे जो सबसे बड़ी वजह है वो है इस गाड़ी का कस्टमाइजेशन. दरअसल, ये ब्रांड अपने कस्टमर्स को गाड़ी में कस्टमाइजेशन की सुविधा देता है. यानी आप इस गाड़ी में कलर, टायर, सीट, डैशबोर्ड या फिर कुछ भी जो चाहो अपने मन का लगवा सकते हो. यहां तक की रॉल्स रॉयज अपने कस्टमर्स को एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी बदलाव कराने की पूरी सुविधा देता है.


44 हजार कलर ऑप्शन


रॉल्स रॉयज अपने कस्टमर्स को 44 हजार कलर ऑप्शन देता है. यानी आप इनमें से जो कलर चाहो चुन सकते हो और आपको गाड़ी उसी रंग की मिलेगी. ये सुविधा आपको और किसी कार में शायद ही देखने को मिले. यहां तक की अगर आप चाहें तो आपको कंपनी पूरी कार गोल्ड में प्लेटेड भी दे सकती है. इसके साथ ही इस कार की पूरी डिटेलिंग कंपनी के एम्पलाई अपने हाथों से करते हैं.


कितना है इस गाड़ी का सर्विसिंग चार्ज


जब ये कार इतनी महंगी है तो जाहिर सी बात है इसकी सर्विसिंग चार्ज भी कम नहीं होगी. सबसे पहली बात की इस गाड़ी की सर्विसिंग आप हर शहर में नहीं करा सकते. अगर आप भारत में रहते हैं, तो यहां आपको इसकी सर्विसिंग के लिए किसी बड़े शहर में ही जाना होगा. अगर इस गाड़ी की सर्विसिंग चार्ज की बात करें तो कार ब्लॉग इंडिया नाम के एक वेबसाइट के मुताबिक इस कार की सर्विसिंग के लिए एक बार में करीब 80 हजार रुपए करने होते हैं. इतने पैसे में तो आज के टाइम में एक बाइक आ जाए.


ये भी पढ़ें: 50 साल पहले सिर्फ इतने रुपये में आ जाती थी एंबेसेडर, फिएट! आज उससे ज्यादा की आती है साइकिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI