फीचर्स के मामले में एक दूसरे से कितनी अलग हैं....Tata Punch और Nexon EV, यहां जान लीजिये
अगर आपका इरादा टाटा की एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने का है और आप टाटा नेक्सन ईवी और आने वाली टाटा पंच को लेकर कन्फ्यूज हैं, तब ये खबर आपके काम की है.
![फीचर्स के मामले में एक दूसरे से कितनी अलग हैं....Tata Punch और Nexon EV, यहां जान लीजिये How Tata Punch and Nexon EV feature wise different with each other know here फीचर्स के मामले में एक दूसरे से कितनी अलग हैं....Tata Punch और Nexon EV, यहां जान लीजिये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/13/bb564369e9fac4458e9d36629475f5191705125808625551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Punch vs Nexon EV: टाटा की नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी पंच को मौजूदा नेक्सन ईवी के नीचे प्लेस किया जायेगा. हालांकि हमें रेंज प्लस बैटरी पैक के अंतर के साथ-साथ फीचर्स के मामले में भी कुछ खास अंतरों को समझने की जरुरत है. आगे हम आपको बताने जा रहे हैं कि, टॉप-एंड पंच को टॉप-एंड नेक्सन ईवी के साथ क्या कुछ दिया गया है.
डिज़ाइन में अंतर
इसकी शुरुआत यहां हम इस फैक्ट के साथ करते हैं कि, पंच ईवी को टाटा ने अपनी नई पीढ़ी के ईवी आर्किटेक्चर पर तैयार किया है, जिसे acti.ev कहा जाता है. जोकि भविष्य में आने वाली टाटा की गाड़ियों में भी देखने को मिलेगा. पंच ईवी छोटी है, लेकिन फ्रंट-एंड में लगभग पूरी चौड़ाई वाले एलईडी लाइट बार के साथ, बम्पर डिजाइन भी समान है. हालांकि, पंच ईवी में चार्जिंग फ्लैप सामने है, जो नेक्सन ईवी से अलग होने के चलते, एक बड़ा अंतर है. दोनों डिज़ाइन में वर्टिकल स्लैट मौजूद हैं. जबकि सिल्वर फ़िनिश स्किड प्लेट दोनों में अलग अलग साइज की हैं. यही हाल पीछे की स्टाइलिंग का भी है, क्योंकि नेक्सन ईवी के उलट इसके बैक साइड में पूरी चौड़ाई वाला लाइट बार देखने को नहीं मिलता. साथ ही आखिर में वह 'फ्रंक' है जो पंच ईवी में भी है.
फीचर में अंतर
दोनों कारों का इंटीरियर डिज़ाइन एक सामान है. लेकिन पंच के छोटे होने के कारण, इसमें कुछ अंतर देखने को मिलता है. नेक्सन ईवी में पंच में मौजूद 10.25-इंच यूनिट के मुकाबले बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन है. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का साइज 10.25-इंच यूनिट के जैसा ही दिखता है. सबसे बड़ी बात पंच ईवी की खासियत हैं, जो इस साइज की कार के लिए कुछ नया है. पंच ईवी में आर्केड ईवी ऐप सूट, 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ और यहां तक कि वेन्टीलेटेड सीटें भी दी गयीं हैं. इसके अलावा नेक्सन ईवी की तरह, इसमें एक पावर्ड हैंडब्रेक भी है. ये कुछ ऐसा है, जो इस रेंज की कारों में नहीं है. इसमें शानदार लोगो के साथ नए लुक वाला टाटा स्टीयरिंग व्हील भी है. नेक्सन ईवी में रियर एसी वेंट भी मिलते हैं. अब देखना बाकी है कि, पंच ईवी में यह मिलता है या नहीं.
बैटरी और रेंज
इन दोनों की बैटरी और रेंज को लेकर अंतर साफ़ देखने को मिल सकता है. पंच ईवी की रेंज 300-400 के बीच देखने को मिल सकती है, जबकि नेक्सन ईवी की ऑफिशियली रेंज 465 किमी है. यानि कि पंच ईवी एक पैसा वसूल ईवी जान पड़ती है, साथ ही फीचर्स से भी भरपूर है. जबकि नेक्सन ईवी साइज और रेंज के मामले में अभी टाटा के लिए एक बड़ी फ्लैगशिप ईवी है.
यह भी पढ़ें - Hyundai ने भी खोला डिस्काउंट का पिटारा, जनवरी में इन कारों पर कर सकते हैं तगड़ी बचत!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)