How To Apply Driving License From Mobile: मोटर वाले वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जरूर होता है. ऐसे में अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) नहीं है तो आप उसे जल्द ही बनवा लें और आप इसे बनवाने की प्रक्रिया नहीं जाते हैं, तो आज हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने का तरीका बताने वाले हैं. आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अपने मोबाइल से भी अप्लाई कर सकते है. ऐसा आप ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है. चलिए मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई (Driving License Application Process) करने का प्रोसेस जानते हैं. बता दें कि पहले आपको लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा. इसके बाद ही परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं.


मोबाइल से कैसे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करें?



  • मोबाइल पर गूगल ब्राउजर खोलें.

  • परिवहन सारथी पोर्टल (Parivahan Saarthi portal) पर जाएं.

  • फिर राज्य चुनें.

  • इसके बाद 'न्यू लर्नर लाइसेंस ' पर क्लिक करें.

  • नया पेज खुल जाएगा, जहां अपने बारे में निजी जानकारी भरें.

  • निजी जानकारी में पता, फोन नंबर आदि जैसी जानकारी मांगी जाएगी.

  • फोटो और साइन की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें.

  • टेस्ट के लिए तारीख चुनें.

  • फीस जमा करें.

  • यहां तक ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद आपको टेस्ट के लिए RTO जाना पड़ेगा.

  • इसके कुछ दिन बाद लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन आप वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.


यह भी पढ़ें: MPV In India: इस साल आने वाली हैं ये एमपीवी, 7 सीटर के साथ ये हो सकती है शुरूआती कीमत


परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे अप्लाई करें?



  • लर्निंग DL बनने के 30 से 180 दिन के भीतर ही परमानेंट DL के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

  • इसके लिए भी मोबाइल पर सारथी पोर्टल पर लॉग इन करना होगा.

  • फिर न्यू ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करें, जिसके बाग नया पेज खुलेगा.

  • मांगी गई डिटेल्स भरें और टेस्ट के लिए तारीख का चयन करके फीस जमा करें.

  • तय तारीख पर RTO जाकर परमानेंट DL का टेस्ट दें

  • टेस्ट पास होने पर ड्राइविंग लाइसेंस घर आ जाएगा.


यह भी पढ़ें: 7 Seater SUV: भारत में ये हैं 7 सीटर वाली लग्जरी SUV, टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक


ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस कैसे चेक करें?



  • मोबाइल पर परिवहन सारथी पोर्टल खोलें.

  • ऑनलाइन सर्विसेस पर जाकर DL सर्विस और राज्य चुनें.

  • एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करें.

  • मांगी गई जानकारी और कैपचा भरें

  • जानकारी को सब्मिट कर दें.

  • अब, लाइसेंस का स्टेटस आपके सामने खुल जाएगा.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI