कोरोना के चक्कर में लोगों का बाहर आना जाना काफी कम हो गया है और ऐसे में लोगों के काम भी अटक गये हैं. महामारी के चलते अगर आपका भी ड्राइविंग लाइसेंस या लर्नर लाइसेंस बनवाने का काम नहीं हो पा रहा तो ये काम ऑनलाइन भी कर सकते हैं. न्यू ड्राइविंग लाइसेंस या लर्नर्स लाइसेंस का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है और आपको डेट मिलने पर लिखित परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट के लिये आरटीओ ऑफिस जाना पड़ेगा. तो चलिये आज हम आपको बताते हैं ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस या लर्नर लाइसेंस के लिये अप्लाई करने का क्या प्रोसेस है और इसके लिये कौन से डॉक्यूमेंट चाहिये.


लर्नर्स लाइसेंस या न्यू ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट


· पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ,


· बर्थ सर्टिफिकेट प्रूफ ( 10वीं क्लास की मार्कशीट या बर्थ सर्टिफिकेट)


· आधार कार्ड या आधार कार्ड ना होने पर कोई आईकार्ड जिसमें एड्रेस हो जैसे राशन कार्ड, वोटर कार्ड, , इलेक्ट्रिसिटी बिल या फिर पानी के बिल की कॉपी


· ड्राइविंग लाइसेंस के लिये लर्नर्स लाइसेंस की डिटेल्स


· ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट


लाइसेंस से संबंधित जानकारी के लिये https://sarathi.parivahan.gov.in/ वेबसाइट को ओपन करें और अपना स्टेट सलेक्ट करें और फिर लेफ्ट साइड में दिख रहे ऑप्शन में अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें. इसके बाद आप न्यू लर्नर्स लाइसेंस या न्यू ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करें. इसके बाद लाइसेंस के लिये अप्लाई करने के लिये कौन से स्टेप्स होंगे इसे बारे में पता चलेगा और फिर आप कंटिन्यू पर क्लिक करें.


इसके बाद लाइसेंस अप्लाई करने वाला पेज खुलेगा जिसमें आरटीओ ऑफिस से लेकर आपका नाम, जन्मतिथि, जन्म प्रमाणपत्र, घर का एड्रेस ,ब्लड ग्रुप, मोबाइल नंबर, पहचान के लिए शरीर पर कोई निशान ये डॉक्यूमेंट मांगे जायेंगे. इन डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद आपको यह भी बताना होगा कि आप कौन-सी गाड़ी के लिए लाइसेंस बनवाना चाहते हैं. इसके बाद लाइसेंस की फीस जमा करें और आवेदन संख्या को नोट करके रख लें. ये प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको टेस्ट के लिए एक डेट मिलेगी. टेस्ट पास करने पर आपको लर्निंग लाइसेंस या आपने न्यू ड्राइविंग लाइसेंस के लिये अप्लाई किया है तो वो लाइसेंस मिल जायेगा.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI