How To Avoid Traffic Challan Fine & Jail: जब आप वाहन लेकर सड़क पर निकलते हैं तो आपको यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए. यातायात के नियमों का पालन करने से सड़क पर आप भी सुरक्षित रहेंगे और आपके साथ चल रहे बाकी दूसरे लोग भी अपनी यात्रा कर सुरक्षित रहते हुए कर सकेंगे. इन नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस की होती है. वह यह सुनिश्चित करती है कि सड़क सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें. अगर कोई यातायात नियमों का पालन नहीं करता तो ट्रैफिक पुलिस उसका चालान काट देती है. 


लेकिन, बात सिर्फ यहीं पर आकर खत्म नहीं होती. ट्रैफिक पुलिस के पास यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की शक्ति भी होती है. ऐसे में अगर आप यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए और इसके साथ ही आप ने पुलिस से बदतमीजी भी की तो काफी हद तक संभावना है कि ट्रैफिक पुलिस के संबंधित अधिकारी आपका चालान काटने के साथ-साथ आप के खिलाफ अभियोग दर्ज कर आपको जेल भी भेज दें.


यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च


इसके अलावा यातायात नियमों में इनका उल्लंघन करने वालों का चालान काटे जाने के साथ-साथ जेल भेजने के प्रावधान भी शामिल हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आप दूसरी बार शराब पीकर नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़े गए तो इस पर 2 साल की जेल की सजा या 15 हजार रुपये का जुर्माना है या फिर यह दोनों है. हालांकि, पहली बार पकड़ने जाने पर 10,000 रुपए का जुर्माना या 6 महीने की जेल हो सकती है.


यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू


ऐसे ही यातायात से जुड़े कई और नियमों में भी जुर्माने के साथ-साथ जेल के प्रावधान शामिल हैं. अगर आपको चालान के जूर्माने और जेल से बचना है तो हमारी सलाह है कि यातायात के नियमों का कड़ाई से पाल करें. इससे इन दोनों परेशानियों से बचने के अलावा आपकी यात्रा भी सुरक्षित ढंग से पूरी होने की ज्यादा संभावना है. ऐसा करने से सड़क और ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI