Challan For Honking Horn: जब भी वाहन लेकर सड़क पर निकले तो सरकार द्वारा तय किए गए यातायात नियमों का पूरी तरीके से पालन करना चाहिए. इसके आपको कई फायदे मिल सकते हैं. यातायात नियमों का पालन करने से आपकी यात्रा सुरक्षित तो होगी ही साथ ही यातायात नियमों को इसलिए भी बनाया जाता है ताकि सड़क पर यातायात बेहतर तरीके से और बिना रुकावत के जारी रह सके. इसके अलावा यातायात नियमों का पालन करने से आप ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटे जाने वाले चालन से भी बच सकते हैं क्योंकि, अगर आप यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं तो ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है.


केंद्र सरकार द्वारा मौजूदा समय में लागू नए मोटर नियमों के अनुसार काटे जाने वाले चालान का जुर्माना काफी ज्यादा है. ऐसे में यह आपकी जेब पर बड़ा असर डाल सकता है. लेकिन, कई बार ऐसा भी होता है कि हमें यह पता ही नहीं होता कि हम यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जब ट्रैफिक पुलिस पकड़ लेती है तब हमें इस बात की जानकारी होती है. ऐसा ही एक नियम है जिसके बारे में कम ही लोगों को पता है. यह नियम हॉर्न बजाने से जुड़ा हुआ है. जी हां, हॉर्न बजाने से जुड़ा भी नियम है, जिसके उल्लंघन पर भी चालान कट सकता है.


यह भी पढ़ें: Best Selling Car: सबसे ज्यादा बिकी Maruti की ये सस्ती कार, देगी 32km तक का माइलेज


नो हॉर्न जोन में न बजाएं हॉर्न
अगर आप बेवजह किसी 'नो हॉर्न जोन' (No Horn Zone) में हैं और हॉर्न बजाते हैं तो आपका चालान कट सकता है. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस आपका 4000 रुपये तक का चालान काट सकती है. इसलिए हमारा सुझाव है कि जहां भी आपको पता चले कि आप 'नो हॉर्न जोन' में हैं तो वहां बिल्कुल हॉर्न ना बजाएं. अब आप सोच रहे होंगे कि अगर जरूरत पड़ने पर हॉर्न न बजाएं तो क्या करें? 


यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki: जल्द आ रही हैं मारुति की नई 5 सीटर बेलेनो फेसलिफ्ट और न्यू ऑल्टो कार, नए लुक के साथ ये भी मिलेगा


आपको बता दें कि आप हॉर्न की जगह पर अपनी कार के डिपर का इस्तेमाल कर सकते हैं. जब आप पीछे से अपने वाहन के डिपर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके आगे चल रहा वाहन इसे एक संकेत के रूप में लेता है और जो काम आप हॉर्न बजाकर कर सकते हैं, वह काम डिपर के जरिए हो जाता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI